650 वर्ष पहले बुंदेलखंड की खूबसूरत रानी केसर दे और 150 दासियों के साथ आग में कूद गई थीं किया जोहर
Автор: The Mahoba
Загружено: 2025-05-10
Просмотров: 135587
भारतवर्ष में हमने रानी की जोहर की कहानी बहुत सुनी है इसी प्रकार से यह बुंदेलखंड की सबसे खूबसूरत राजकुमारी केसर दे ने 150 दासियों के साथ आग में कूद गईं थीं जिसे जोहर कहा जाता हैं यहां इस किले में एक ऐसा कुंड बना हुआ है जिसमें बताती हैं आग उत्पन्न हुई थी यह घटना लगभग 650 वर्ष पहले की है ऐसा बताया जाता है कि दिल्ली का शासक मुहम्मद तुगलक ने यहां पर आक्रमण किया था और रानी केसर दे को ले जाने के लिए इसीलिए रानी ने जोहर कर लिया थाऔर आज भी यहां कुछ उनके सबूत देखने को मिलते हैं जैसे इस कुंड में काला धुआं ऐसा भी बताया जाता है कि लोग यहां जाने से भी डरते हैं 14वीं शताब्दी में सबसे खूबसूरत थी रानी केसर दे जिनके चर्चे हर राज्य में हुआ करते थे उसी को लेकर यहां तुगलक ने आक्रमण किया था और इस किले को चारों तरफ से घेर लिया था तब फिर खूबसूरत रानी यह सर्दी को यह फैसला लेना पड़ा जिससे यहां की शान बनी रहें और इनका नाम इतिहास के पन्नों में लिख गया
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: