मुरली 18-12-2025यह मुरली मीठे बच्चों को दिए गए ज्ञान, योग, और चरित्र निर्माण के निर्देशों का पाठ है
Автор: @bkpsmmec7
Загружено: 2025-12-17
Просмотров: 30
Murli Revision# Murli Points#Brahma Kumaris Murli# BK Murli Hindi#Shiv Baba Murli#Murli Explained#Murli Meditation# Murli For Daily Life# Brahma Kumaris Podcast#Murli Motivation#Murli Manthan# Murli Saar Hindi# Murli Chintan# Murli Gyan# Murli For Patience # Murli For Calmness#Murli For Inner Strength #gyanyogshakti #bksong #brahmakumaris #meditationsongs #newbksong
#bksongs #bksongs2020 #bksongsnonstop #bksongsnew #bksong2022 #bksongslive #brahmakmarismusic #kitanasuhaanasaathtumhaara
ओम शांति
मीठे-मीठे प्यारे बच्चे, मैं, आपका रूहानी बाप, आपसे बात कर रहा हूँ।
💎 ज्ञान से आपका श्रृंगार
बेहद का बाबा, यानी मैं, आपके पास आया हूँ, आपको ज्ञान से सजाने, आपका श्रृंगार करने के लिए । जैसे लौकिक बाप चाहता है कि उनके बच्चे ऊँचा पद पाएं, वैसे ही मेरी भी यही चाहना है कि आप बच्चे मेहनत करके ऊँच पद पाओ ।
मैं आपको ज्ञान और योग के गहनों से श्रृंगारता हूँ, ताकि आप ऊँच पद पा सको । जो बच्चे सर्विस के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, जो अलौकिक बाप (ब्रह्मा) और पारलौकिक बाप (शिव) दोनों को पूरा-पूरा फॉलो करते हैं , और ज्ञान-योग से अपनी आत्मा को पवित्रता की निशानी, ताज, से सजाते हैं , मुझे ऐसे बच्चों को देखकर बहुत खुशी होती है ।
🕊️ पवित्रता और वापसी
मीठे बच्चों, अब आपको वापस घर, स्वीट होम (मुक्तिधाम) जाना है । वापस जाने के लिए सबसे ज़रूरी है पवित्र बनना । मैं सभी आत्माओं को ले जाने आया हूँ, इसलिए आत्माओं को शिव की बरात कहा जाता है ।
आप काम चिता पर बैठ-बैठकर बिल्कुल काले बन गए हो, सांवरे बन गए हो ।
अब मैं, आपका बाप, आपको योगबल से पवित्र बनाकर फिर से गोरा बनाता हूँ ।
पवित्र रहने से 21 जन्मों की राजधानी मिलती है, तो एक जन्म पवित्र रहना कोई बड़ी बात नहीं है ।
अब आप संगमयुग पर हो, यह वानप्रस्थ अवस्था में रहने का समय है । आपको बहुत साधारण रहना है—न बहुत ऊँच, न बहुत नीच—जैसे बाबा साधारण तन में प्रवेश करता है ।
⚔️ स्वदर्शन चक्रधारी बनो
याद रखो, आप स्वदर्शन चक्रधारी हो ।
आपकी बुद्धि में सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का सारा चक्र घूमता रहता है ।
इस चक्र को फिराने से ही आपके पाप कट जाते हैं ।
इस समय आपकी लड़ाई केवल पाँच विकारों से है, यही आपकी युद्ध है ।
आपको विकर्माजीत बनना है, यानी जो विकर्म किए हैं उन पर जीत पानी है ।
बाप आपको राजयोग सिखाते हैं, यह पाठशाला है । इस पढ़ाई से आप एवरहेल्दी (सदा निरोगी) और वेल्दी (धनवान) बनते हो । आपको राजाओं का राजा, लक्ष्मी-नारायण जैसा ऊँच पद प्राप्त करना है ।
✨ आज के लिए वरदान और मुख्य सार
धारणा के लिए मुख्य सार:
स्वदर्शन चक्र फिराकर अपने पापों को भस्म करो और रूहानी पढ़ाई से अपना पद श्रेष्ठ बनाओ ।
किसी भी परिस्थिति में रोना नहीं है, क्योंकि रोने से आप फेल हो जाते हो ।
वापस जाने के लिए आत्मा को सम्पूर्ण पावन बनाना है ।
आज का वरदान: सदा मोल्ड होने की विशेषता से संपर्क और सेवा में सफल होने वाले सफलतामूर्त भव । जो बच्चे समय और व्यक्ति के अनुसार अपनी धारणाओं को प्रत्यक्ष करने के लिए खुद को मोल्ड कर लेते हैं, वही सच्चे सोने (रीयल गोल्ड) हैं और सहज ही सफलतामूर्त बन जाते हैं ।
स्लोगन: जहाँ सर्वशक्तियां हैं, वहाँ निर्विघ्न सफलता साथ है ।
बच्चों, सदा याद-प्यार और गुड मॉर्निंग स्वीकार करो। बापदादा की रूहानी बच्चों को नमस्ते।
पॉडकास्ट सुनने के लिए धन्यवाद! इस रूहानी ज्ञान को दूसरों तक पहुँचाने के लिए लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें।
ओम शांति
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: