किडजी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में सजी मानव सभ्यता की झलक
Автор: CITY NEWS RAJASTHAN
Загружено: 2025-12-21
Просмотров: 25
A glimpse of human civilization was displayed at the annual function of Kidzee Global Public School.
बूंदी के किडजी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार शाम वार्षिक उत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जहां ‘युगांतरण-आदि से अनंत तक’ थीम पर विद्यार्थियों ने मानव सभ्यता की विकास यात्रा को मंच पर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पाषाण युग से लेकर आधुनिक रोबोट और चंद्रयान युग तक की ऐतिहासिक यात्रा को नृत्य और नृत्य-नाटिकाओं के माध्यम से बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। पाषाण युग, वैदिक युग, त्रेता और द्वापर युग, अशोक युग, मुगल काल, स्वतंत्रता संग्राम, हरित क्रांति, डिजिटल क्रांति, महिला सशक्तिकरण, कोरोना त्रासदी, चंद्रयान मिशन और रोबोट युग पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगी वेशभूषा, सशक्त संवाद और अनुशासित मंच प्रस्तुति ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। अभिभावकों और दर्शकों ने तालियों के साथ विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक अरुण कुमार डी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति बाला शर्मा एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्ण दत्त दाधीच मौजूद रहे। विद्यालय की निर्देशिका डॉ. हिना अगवान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधक डॉ. जुनैद अख्तर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम का आयोजन शहर के मध्य स्थित रणजीत निवास हेरिटेज, देवपुरा बूंदी में किया गया। मंच संचालन डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह हाडा एवं दीक्षा गुप्ता ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्सना खत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया। किडजी ग्लोबल पब्लिक स्कूल का यह वार्षिक उत्सव न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक समझ का सशक्त उदाहरण भी बना।
#KidzeeGlobalPublicSchool, #AnnualFunctionBundi, #YugantaranTheme, #SchoolCulturalProgram, #BundiNews, #EducationNewsRajasthan, #StudentPerformance, #IndianHistoryTheme, #CulturalEventBundi, #SchoolAnnualDay, #Citynewsrajasthan,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: