सोनीपत में प्रशासन की बड़ी मुहिम: GRAP-3 लागू, 19 टीमें इंडस्ट्रीज की जांच में उतरीं
Автор: SNA News
Загружено: 2025-11-20
Просмотров: 230
सोनीपत में आज जिला प्रशासन और Central Pollution Control Board (CPCB) ने GRAP-3 को सख़्ती से लागू करने के लिए बड़ा संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
सुबह 7 बजे राई रेस्ट हाउस से कार्रवाई की शुरुआत हुई, जहाँ 55 अधिकारियों और पुलिस बल को एक साथ ब्रीफ किया गया।
उपायुक्त सुशील सारवान, DCP नरेन्द्र कादियान और चारों SDM की अगुवाई में 19 special टीमें अलग-अलग इंडस्ट्रियल एरिया में पहुँचीं और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की गहन जांच शुरू की।
टीमों को साफ़ निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रदूषणकारी यूनिट पर बिना देरी सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जांच के दौरान environmental standards, emission control systems और waste management को खास तौर पर चेक किया गया।
GRAP-3 लागू होने के बाद प्रशासन का कहना है कि अब किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
#Sonipat #GRAP3 #PollutionControl #SNAnews #Environment #AirQuality #IndustrialInspection
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: