Maa kokila Bhagwati mandir kanar (8000ft) | beautiful and most dangerous trek ever
Автор: yochuphal vlogs
Загружено: 2020-12-30
Просмотров: 3077
बरम , जोलजीबी से लगभग 16 किमी की पैदल खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद माता कोकिला का मंदिर स्थित है 🙏
छिपलाकेदार पर्वत माला के मध्य में स्थित कनार भगवती मंदिर में इस साल 28 / 12 / 2020 को मेला आयोजित किया गया । इस साल महामारी के चलते बहुत काम मात्र में लोग दर्शन के लिए आ पाए ।
(8000ft) आठ हजार फिट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित कनार गांव के भगवती मन्दिर में कुमाऊं का सबसे बड़ा नगाड़ा बजाया जाता हैं ।
कनार स्थित भगवती मंदिर में पौष की चतुर्दशी की रात मेला लगता है। मंदिर में स्थित भगवती कोकिला को पुत्रदायिनी देवी माना जाता है। संतान के लिए यहां पर भारी संख्या में लोग पहुंच कर रात भर भूखे-प्यासे रह कर मंदिर अहाते में खड़े रहते हैं। रात्रि के किसी भी पहर देव डांगरों में देवी-देवता अवतरित होने के बाद उन्हें फल मिलता है। इसके चलते इस मेले में दूर-दूर से संतान के लिए सैकड़ों दंपती पहुंचते हैं। इसके अलावा इस मेल में 15 से लेकर 20 हजार के आसपास मेलार्थी पहुंचते हैं। सारी रात ढोल-नगाड़ों से क्षेत्र गूंजता रहता है। इस दौरान 22 धानी का सबसे बड़ा नगाड़ा यहां पर बजाया जाता है। बताया जाता है कि कुमाऊं भर में 12 धानी से बड़ा अन्य कोई नगाड़ा नहीं हैं।
समुद्र तल से इतनी अधिक ऊंचाई पर स्थित कनार भगवती मंदिर पहुंचने के लिए 16 किमी की खड़ी चढ़ाई वाला मार्ग पार करना पड़ता है। कनार गांव छिपलाकेदार पर्वत माला पर स्थित अंतिम गांव है।
बरम से16 किमी दूर रहने वाले कनारवासी अभी तक भी सड़क से वंचित हैं , आशा है आने वाले समय में जल्द ही इन गावों को सड़क से जोड़ा जाएगा ।
जय माता भगवती , जय माता कोकिला कनार 🚩🙏
Hi! I’m Yogesh chuphal. On my channel, you will find a traveling vlog. I love traveling vlogs and sharing my experiences with you. Subscribe to see more comedy, music and traveling vlogs on your feed!
Watch and don’t forget to turn on your notifications! 🔔
Connect with me on other social media platforms -
Instagram - https://instagram.com/yochuphal?igshi...
Twitter - / yochuphal
Facebook - / yochuphal-107623154362340
_________________________________________________
Original music - • Fiji – MusicbyAden (No Copyright Music)
Outro - • INCEPTION (आरम्भ) - Osho Jr. (Intro)
_________________________________________________
Special thanks to amit darmij ❤️
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: