बाड़मेर में चौहटन में उमड़ा आस्था का ज्वार, मरुकुम्भ सुईया मेला शुरू
Автор: Ashok Rajpurohit
Загружено: 2017-12-17
Просмотров: 12762
बाड़मेर के चौहटन कस्बे में रविवार को आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा और यह ज्वार सोमवार की रोज अपने उफान पर होगा।मरुकुंभ सुईयां पोषण मेले में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं और यात्रिओ के पहुंचने का दौर रविवार अलमस्त सवेरे से ही शुरू हो गया जो लगातार बढ़ता जा रहा है ।यूआईटी बाड़मेर की चेयरमेन डॉ.प्रियंका चौधरी रविवार को सुईयां व डुंगरपुरी मठ पहुंची। जहां धोक लगाकर मन्नते मांगी ।वही महंत जगदीशपुरी व साधूसन्तों से आशीवार्द लिया। इधर मेले में कानून शांति एवं सुरक्षा व्यवस्धाओ को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समूचे कस्बे में लगातार निगरानी रखे हुए है। वही करीब पंद्रह सौ पुलिस और सुरक्षा दलों के जवान तैनात किए गए है। भीड़ बढ़ने के साथ ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाकर निर्धारित पाकिंग स्धलो पर खड़े करवाए गए है ।रविवार शाम तक श्रद्धालुओं की संख्या दस से 12 लाख पर पहुंचने की संभावना है । सोमवार सवेरे छः बजे से बारह बजे तक पवित्र स्नान के मुहूर्त में स्नान का लाभ लेंगे ।मेला परिसर में लगे झूलों व हाट बाजार में भी भीड़ लगने लगी है ।वही श्री डुंगरपुरी मठ,कपालेश्वर महादेव मन्दिर,एवं सुईयां महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ दर्शनों के किए उमड़ रही है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: