माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं | Sarswati Vandana | Peaceful Prayer
Автор: Dev Gunj
Загружено: 2026-01-17
Просмотров: 365
माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं
माँ सरस्वती की यह मधुर वंदना ज्ञान, विद्या और
बुद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती है।
माँ शारदे (माँ सरस्वती) को विद्या, संगीत, कला और
बुद्धि की देवी माना जाता है। इस भजन को सुनने से
मन शांत होता है, एकाग्रता बढ़ती है और पढ़ाई व
रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलती है।
Lyrics
माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं | किस मंजु ज्ञान से तू, जग को लुभा रही हैं || किस भाव में भवानी, तू मग्न हो रही है | विनती नहीं हमारी, क्यों माँ तू सुन रही है | हम दीन बाल कब से, विनती सुना रहें हैं, चरणों में तेरे माता, हम सर झुका रहे हैं ।। माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं...
अज्ञान तुम हमारा, माँ शीघ्र दूर कर दो, द्रुत ज्ञान शुभ्र हम में, माँ शारदे तू भर दे । बालक सभी जगत के, सूत मात हैं तुम्हारे, प्राणों से प्रिय है हम, तेरे पुत्र सब दुलारे, तेरे पुत्र सब दुलारे ।। माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं...
अज्ञान तुम हमारा, माँ शीघ्र दूर कर दो, द्रुत ज्ञान शुभ्र हम में,माँ शारदे तू भर दे |बालक सभी जगत के, सूत मात हैं तुम्हारे, प्राणों से प्रिय है हम, तेरे पुत्र सब दुलारे,
तेरे पुत्र सब दुलारे । विद्या का दान देकर, जीवन को नूर कर दे || माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं...
हमको दयामयी तू, ले गोद में पढ़ाओ, अमृत जगत का हमको, माँ ज्ञान का पिलाओ । मातेश्वरी तू सुन ले, सुंदर विनय हमारी, करके दया तू हर ले, बाधा जगत की सारी ॥ मां शारदे कहाँ तू, वीणा...॥
🎶 सुनने का उत्तम समय:
• प्रातःकाल
• पढ़ाई या परीक्षा से पहले
• पूजा, ध्यान या भक्ति के समय
🙏 यह भजन विद्यार्थियों, कलाकारों और साधकों के लिए
अत्यंत लाभकारी माना जाता है।
✨ माँ शारदे आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।
🔔 ऐसे ही भक्ति भजनों और मंत्रों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें
👍 वीडियो को लाइक करें | 💬 कमेंट करें | 🔁 शेयर करें
#माँशारदे #सरस्वतीभजन #भक्तिगीत #विद्यामंत्र
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: