समकालीनता का अर्थ | समसामयिकता/तात्कालिकता/नवीनता/आधुनिकता | समकालीन कविता
Автор: UPSC with Arvind kumar
Загружено: 2022-12-18
Просмотров: 1053
UPSC CSE Mains 2023-24 Optional Answer Writing (Hindi Literature)
समकालीनता' एक व्यापक कालसापेक्ष संकल्पना है। एक कालखंड में जीने वाले अभी रचनाकार समकालीन कहे जा सकते हैं,किन्तु गत्यात्मक संदर्भ में समकालीन शब्द का अर्थ केवल किसी विशिष्ट कालखंड में साथ साथ जीना भर नही है,बल्कि अपनी व्यापकता में यह अवधारणा उन सभी रचनाकारों को और कृतित्व को समेट लेता है,जो आज के युग में रचना के कर्म में रत हैं,अथवा जो कुछ वर्षों पूर्व साहित्य रचना कर चुके हैं या अद्यावधि कर रहे हैं।आज समकालीन शब्द उन रचनाकारों के लिए रूढ़ हो गया है,जो घोषित करते हैं कि जनवादी हैं,उनका कृतित्व व्यवस्था विरोधी है। खगेन्द्र ठाकुर प्रसंगवश कहते हैं कि- "समकालीन मैं उसको समझता हूँ,जो अपने समय के द्वारा उठाये गए प्रश्नों से टकराता है,उनका मुकाबला करता है।जो जो अपने समय के प्रश्नों से कतराकर निकल जाता है,किसी शाश्वतता से लिपटा रहता है या पीछे की ओर देखता रहता है,व्हिस काल में रहकर भी समकालीन नहीं है।इसी अर्थ की रोशनी में कविता या किसी वस्तु की समकालीनता का निर्णय करना उचित है।"
Hindi Literature Answer Writing Batch प्रारंभ हो रहा है।
जल्दी से ऐडमिशन ले वह भी 70% छूट के साथ और हिंदी साहित्य में आप भी अधिकतम अंक लाये।
Original fee ₹6000
Apply Coupon Code Now Fee Only 👍₹1846
Call -9540297983
उत्तर लेखन बैच 2023 और 24 में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को समर्पित है।
कोर्स की समयावधि - फरवरी 2023 ( प्रीलिम्स के बाद मुख्य परीक्षा स्पेशल बैच ज्वाइन करें )
कक्षा का समय - सप्ताह में तीन दिवस ( सोमवार -बुधवार -शुक्रवार )
LIVE और रिकार्डेड क्लास की सुविधा।
कक्षा का प्रारूप - LIVE कक्षा में आपके उत्तर पर विवेचन के अलावा अतिरिक्त प्रश्नों पर भी परिचर्चा होगी।
अभ्यर्थियों को अभ्यास प्रश्न दिया जायेगा।
मॉडल उत्तर भी कक्षा के माध्यम से दिया जायेगा।
सभी संभावित प्रश्नों पर ध्यान दिया जायेगा।
Download📥Our Official App 📲
https://play.google.com/store/apps/de...
📞CALL NOW : +91-9540297983
💬WHATSAPP : +91-9540297983
📧mail us - : [email protected]
किसी भी विषय में अधिकतम अंक प्राप्ति हेतु प्रश्नों से साक्षात्कार अत्यंत महत्वपूर्ण है |
हमारे परम्परागत अध्ययन में अभ्यर्थियो और शिक्षको द्वारा केवल विषय के विषय वस्तु अर्थात केवल पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के सन्दर्भ में सम्प्रेषण होता है |इस कड़ी में हम प्रश्नों से अक्सर अछूते रह जाते है ,इस छूटी हुई कड़ी को जोड़ने हेतु टेस्ट सीरीज का प्रादुर्भाव हुआ परन्तु इस नवीन पहल में अभ्यर्थी को चुनिन्दा प्रश्नों के माध्यम से जुड़ाव तो होता है पर वास्तविकता से दूर रहता है | वैकल्पिक विषय जो सीधे तौर पर 500 अंको का है इसमें अभ्यर्थी द्वारा 300 से अधिक अंक हासिल कर अपने रैंक को सुनिश्चित कर सकते है |अक्सर देखा गया है की वैकल्पिक विषय में कम अंक अंतिम चयन को प्रभावित करते है ,इस स्थिति को हम अपने 500+ अद्यतन प्रश्नों पर आधारित कक्षा के माध्यम से दूर करेंगे | साहित्य में जो समसामयिक हमारे पाठ्यक्रम से सम्बंधित है उसे भी हम पूरी तरह परिचर्चा करेंगे जो साक्षात्कार में अतिमहत्वपूर्ण है.|
#hindiliterature #AnswerWriting #CivilServices247 #arvindkumarsir
Course Link -
https://tdmae.courses.store/139921?ut...
🔴JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL :
Arvind Kumar sir📢 https://cutt.ly/lPc1sI0
Civil Services 24x7 🔍https://t.me/CivilServices247
📚#हिन्दीसाहित्य (वैकल्पिक विषय )
🌅बिंदु से सिन्धु तक🏞️
अरविन्द कुमार सर द्वारा
🔎📽️Watch More Videos Click here Playlists 📥
📝Hindi literature Classes ✒️
• Hindi Literature Optional UPSC/IAS Lecture...
Join this channel to get access to perks:
/ @arvindkumarsir
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: