बाड़मेर शेयर मार्केट के कर्ज में फंसा युवक बना लुटे*रा, पुलिस ने पकड़ा..
Автор: Khabar Beat
Загружено: 2025-12-07
Просмотров: 882
यह स्क्रीन पर दिख रहा व्यक्ति कोई साधारण इंसान नहीं है। ऑनलाइन गेमिंग और शेयर मार्केट में पैसे लगाने की लत ने इसे इतना अंधा कर दिया कि पहले तो इसने अपनी पत्नी के सोने के गहने गिरवी रख दिए। लेकिन लत यहीं नहीं रुकी। ज्यादा पैसे की चाहत में यह लोगों के गहने चोरी करने लगा।बाड़मेर के सिणधरी चौराहे पर एक महिला बस से उतरकर अपने घर जा रही थी। तभी पीछे से बाइक पर आया यह शख्स ने ब्लेड से उसके गले की सोने की चेन काटी और फरार हो गया। उसे शायद यह अंदाजा नहीं था कि उसका यह अप**राध उसे कितना महंगा पड़ेगा।यह व्यक्ति बाड़मेर के बलदेव नगर में किराए के मकान में रहता था और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी का दावा करता था। लेकिन वारदात को अंजाम देने के महज 24 घंटे के अंदर बाड़मेर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अप*राधी कितना भी शातिर हो, कानून के हाथ से बच नहीं सकता।लत चाहे गेमिंग की हो या जुए की, यह जिंदगी बर्बाद करने के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी ख**तरे में डाल देती है। यह घटना हम सबके लिए एक सबक है – लत से दूर रहें, वरना परिणाम भया**नक हो सकते हैं। #barmer #बाड़मेर #viralnews #barmernews #खबर #खबर #लाइव #marwadinews #police #rajasthan #aajtak
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: