एप्पल 🍎 थिनिंग 2025 और ऑले के बाद क्या स्थित है पौधों की
Автор: Zazru Romeo
Загружено: 2025-04-12
Просмотров: 618
सभी बागवानों से अनुरोध है कि 10 अप्रैल 2025 को ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14447 पर 72 घंटे के अंदर दें। साथ ही नजदीकी बागवानी कार्यालय में भी दें। इसके अलावा जिन बगीचों में फ्रूट सेटिंग हो चुकी है और पत्तों व फलों को नुकसान पहुंचा है वहां पर बागवान 100 ग्राम कार्बेंडाजिम अथवा 600 ग्राम मैनकोज़ेब 200 लीटर पानी में घोलकर ओलावृष्टि के तुरंत बाद स्प्रे करें। ओलावृष्टि के तीन से चार दिन बाद बोरिक एसिड 200 ग्राम + जिंक सल्फेट 500 ग्राम + क्विकलाइम 250 ग्राम 200 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे कर सकते हैं। ओलावृष्टि के 10 से 12 दिन बाद माइक्रो न्यूट्रिएंट जैसे कि एग्रोमीन, मल्टीप्लेक्स या माइक्रोविट 400 से 600 ग्राम प्रति 200 लीटर पानी में डालकर स्प्रे कर सकते हैं इसके अलावा एक किलोग्राम यूरिया 200 लीटर पानी में डालकर भी स्प्रे कर सकते हैं।
धन्यवाद।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: