सिघानी मर्डर केस । manisha murder case | loharu news live
Автор: बहल vlog
Загружено: 2025-08-15
Просмотров: 65
सिघानी मर्डर केस । manisha murder case | loharu news live
#loharunews #news #murdercases #justiceformanisha
हरियाणा के लोहारू के सिंघानी गाँव में एक नहर के पास एक शिक्षिका का शव मिला है, जिसकी गर्दन कटी हुई थी।*
मृतका ढाणी लक्ष्मण गाँव की रहने वाली थी और सिंघानी के एक निजी स्कूल में कार्यरत थी
पुलिस को शव की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और साथ ही फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
मृतका के परिवार वालों के अनुसार, लड़की 11 तारीख से लापता थी। उसके पिता ने बताया कि 11 तारीख को दोपहर 2 बजे के बाद से ही उसका फोन बंद था, जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ।
मृतका के पिता ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया और उन्होंने बताया कि जब वे मृतका के स्कूल पहुँचे, तो वहाँ के स्टाफ के लोग नशे की हालत में थे। स्कूल स्टाफ ने पहले तो मृतका के वहाँ आने से इनकार किया, लेकिन बाद में पता चला कि स्कूल 1 बजे के बाद बंद हो गया था। हालाँकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस कई कोणों से मामले की जाँच कर रही है।
#bahal #bhiwani #haryana #loharu #singhani #loharunews #news #bhiwaninews #MurderCase
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: