Delhi Government 3 साल से DTC के Contractual Conductors को लटका रही, Sharad Sharma Report
Автор: Sharad Sharma on Ground
Загружено: 2025-09-08
Просмотров: 23863
दिल्ली सरकार की सार्वजनिक परिवहन सेवा है दिल्ली परिवहन निगम जिसे DTC के नाम से जानते हैं। DTC ने अक्टूबर 2021 में बेरोजगार युवकों को DTC में कांट्रैक्ट बेसिस पर कंडक्टर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की। सारी प्रक्रिया पूरी हो गई जिसमें जरूरी कागजात जमा करना, मेडिकल और आखिर में ट्रेनिंग तक सब शामिल हैं। लेकिन ट्रेनिंग के बाद बेरोजगार युवकों को कहा गया कि उनको अगले 10 से 15 दिन के अंदर DTC से जॉइनिंग के लिए फोन आ जाएगा लेकिन नवंबर 2022 में DTC ने ऐसा कहा और अब सितंबर 2025 यानी 3 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक इन बेरोजगार युवकों को कॉन्ट्रैक्ट आधार पर DTC में जॉइनिंग के लिए फोन नहीं आया। इनको ज्वाइनिंग देने की बजाय लटकाया,अटकाया और भटकाया जा रहा है। इन लोगों ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से भी मुलाकात की लेकिन अभी तक इनको नौकरी नहीं मिली है। ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली में पहले भी सर्विस विभाग उपराज्यपाल के हाथ में था और आज भी उन्हीं के हाथ में है यानी कुल मिलाकर सब कुछ बीजेपी के हाथ में है फिर भी बेरोजगार युवक अपनी उस नौकरी का इंतजार कर रहे हैं जो उनको मिलना तय है
#delhi #delhinews #dtc #conductor #unemployment #bjp #rekhagupta #bjp #modi #kejriwal #aap
Join this channel to get access to perks:
/ @sharadsharmaonground

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: