Karnal Phuche Congress Pradesh Adhyaksh Ashok Tanwar Watch & Share Live Video
Автор: Karnal Breaking News
Загружено: 2018-01-13
Просмотров: 1711
Karnal Phuche Congress Pradesh Adhyaksh Ashok Tanwar Watch & Share Live Video - करनाल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, दुबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने और पहली बार करनाल पहुँचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा अशोक तंवर का किया गया जोरदार स्वागत ,प्रदेश की भाजपा सरकार पर साधा निशाना, बोले सरकार आज पूरी तरह से है विफल, आने वाले समय में कांग्रेस की तरफ से शुरू किए जाएंगे मंथन शिवर, 2019 का रखा जाएगा मिशन, 15 से गुरुग्राम से होगी शुरवात, साइकिल यात्रा के माध्यम से व्यापरी किसान, मजदूर को समझकर भाजपा सरकार को दिखाएगे बाहर का रास्ता !
आज हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने करनाल जिले के कई गाव का दोरा किया ! राहुल गाँधी द्वारा सभी प्रदेश अध्यक्ष को बदले ना जाने पर और प्रदेश अध्यक्ष बन रहने की खुशी साफ़ साफ़ तंवर के चेहरे पर दिखाई दी ! करनाल में भी जगह जगह तंवर के समर्थको ने अशोक तंवर का फुल मालाओ से स्वागत किया ! मिडिया से बातचीत में तंवर ने भाजपा सरकार पर जमकर भडास निकाली ! वही तंवर ने कहा की कल सुप्रिम कोर्ट के चार जजो ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जो कहा की लोकतंत्र को खतरा है यह बहुत संवेदन शील मामला है उन्होंने कहा है की पहले भी कई मुद्दों को लेकर हम चीफ जशतिश ऑफ़ इंडिया के पास गए है सरकार की दखल अंदाजी से लोग बरी हो रहे है जिन्होंने बड़े बड़े घोटाले किए है ! मै देखता हु हम लोगो को मिलकर आने वाले समय में इन चुनोतिया का सामना करना है जिसके लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है ! वही तंवर ने कहा की मुझे पता लगा है की हिसार के एयरपोर्ट को अंतर राष्ट्रिय बनाने के बारे में कहते थी सरकार ! मैने पहले ही कहा था ये सरकार जूठी सरकार है और अगर यह सरकार अंतर राष्ट्रिय एयरपोर्ट वहा बना देती है तो हम राजनीती से सन्यास ले लेंगे !
वही कल पंचकुला में एनएसयू आई के छात्र नेता द्वारा कल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उसे मिलने ना देने और नारेबाजी करने और पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर तंवर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की अभी तो एक छात्र ने सवाल पूछा है लेकिन जब पूरा हरियाणा करोड़ो लोग सवाल पूछेंगे तो तब ये लोग कहा जाएगे यह बहुत बड़ा प्रशन चिन्न है जिम्मेदारी के साथ मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद को देना चाहिए लोगो का जवाब और समस्या और उसे मुद्दे का निकालना चाहिए हल लेकिन ये सरकार पूरी तरह से है विफल हो चुकी है ! वही तंवर ने बताया की आने वाले समय में हम मंथन शिवर के माध्यम से जल्द ही 2019 का मिशन रखा जाएगा और गुरुग्राम से मंथन शिवर शुरू होगा और इसके बाद साइकिल यात्रा के माध्यम से व्यापरी, मजदूर और किसानो के पास जाकर उन्हें समझाएगे ताकि इस झूठी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाए !
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: