सर्व छत्तीसगढ़िया समाज । छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता सम्मान यात्रा। 5 तारीख के शांति रैली म का होईसे।
Автор: anjor.online
Загружено: 2025-12-05
Просмотров: 174
छत्तीसगढ़ में अब छत्तीसगढ़िया महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सर्व छत्तीसगढ़िया समाज एकजुट होकर छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के सम्मान-स्वाभिमान के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। इसका शंखनाद 5 दिसंबर से शुरू हो चुका है।
छत्तीसगढ़ में कुछ वर्षों से देखा जा रहा है की छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति, बाबा गुरु घासीदास का जयस्तंभ, गुंडाधुर की मूर्ति, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे महापुरुषों की मूर्ति को खंडित करना. अपमानित करना।
धन-धान्य, खनिज संपदा और अन्य अकूत भंडार छत्तीसगढ़ सदैव ही सब का भरण पोषण करता रहा है। यहां का छत्तीसगढ़िया समाज प्रेम और भाईचारा के साथ सदभावना पूर्वक सबको छत्तीसगढ़ में रहने खाने और व्यवसाय करने का अधिकार दिया। लेकिन कुछ लोग अब जिस घर ने उन्हें आश्रय दिया, उसे ही अब अपने घर से निकाला जा रहा है।
बड़ी विडंबना है जिसने आश्रय दिया, पालन-पोषण किया आज उसी के मुंह से निवाला छिनने की कोशिश हो रही है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में आकर के बाहरी लोगों द्वारा अपने महापुरुषों देवी-देवताओं को स्थापित करने के लिए छत्तीसगढ़ के देवी-देवता और महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। अब छत्तीसगढ़िया समाज ऐसे अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा, मिलजुल कर शांति और सद्भावना के साथ इसका विरोध करेंगे।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: