INDIAN GEOGRAPHY | भारत का भूगोल | Alok Singh
Автор: TARGET with alok
Загружено: 2024-10-11
Просмотров: 835732
https://dl.flipkart.com/s/e4QJJYNNNN संभवतः मैं पहला व्यक्ति था, जिसने वर्ष 2017 में ‘भारत का भूगोल’ ( Indian Geography) जैसे विषय को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म YouTube पर मज़बूती के साथ उठाया और लगभग 80 वीडियोज में पढ़ाकर न केवल समाप्त किया, बल्कि भूगोल को देश भर में छात्रों के बीच लोकप्रिय और रसपूर्ण विषय के रूप में प्रतिष्ठित किया. YouTube पर उन वीडियो क्लासेज (Playlist- Indian Geography by Alok Sir) को ज्वाइन करने के बाद भूगोल विषय के बारे में उन लाखों छात्रों की सोच में व्यापक परिवर्तन आया, जो पहले मानते थे कि भूगोल एक दुष्कर और नीरस विषय है. लगभग सभी राज्यों से छात्रों नें मुझे मेल ([email protected]) और पत्र भेजकर बताया कि किस तरह से भूगोल अब उनका सबसे पसंदीदा विषय बन चुका था.
‘भारत का भूगोल’ विषय को प्रतियोगी छात्रों के लिए अधिक परिणामदायक बनाने की दिशा में अपनी पुस्तक प्रकाशित करने के लिये मैं वर्ष 2019 से ही प्रयत्नशील था और उसी वर्ष मैंने कुछ अध्याय लिखे भी. लेकिन कहा गया है कि “हम सबके लिए ईश्वर की एक योजना होती है, जो नियत समय पर घटित होती है”. संभवतः मेरी इस पुस्तक के लिये ईश्वरीय योजना वर्ष 2024 की थी.
एक अच्छी किताब वह होती है जो सिर्फ़ तथ्य और जानकारियाँ प्रदान करने तक सीमित न रहे, बल्कि ज्ञान के प्रति आपकी भूख बढ़ा दे और आपके सीखने की इच्छा को तीव्र कर के मस्तिष्क की विश्लेषण क्षमता को चलायमान कर दे. प्रिय विद्यार्थियों, इसी ध्येय के साथ अपने 40 वें जन्मदिन (11 जुलाई, 2024) की पूर्व संध्या पर मैं अपने जीवन की पहली पुस्तक आपको समर्पित कर रहा हूँ. यूँ तो यह पुस्तक ख़ास तौर पर संघ और राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षाओं में आपके बेहतर प्रदर्शन को केंद्र में रख कर लिखी गई है, लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत जैसे विशाल और विविधता वाले देश को जानने-समझने में यह पुस्तक देश के प्रत्येक नागरिक की अद्वितीय मदद करेगी.
इस पुस्तक में भारत वर्ष के क्षेत्रीय विस्तार और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं; तटरेखा के साथ खुले समुद्र और संकरी खाड़ियों; उच्चावच( पर्वत, पठार, मैदान) और भारत के द्वीपीय क्षेत्रों; दर्रों और घाटियों; जलवायु (तापमान और वर्षण); नदियों और झीलों; जल संसाधन, देश की प्राकृतिक वनस्पति, वन संपदा और जैविक विविधता; खनिज संपदा, ऊर्जा स्रोत और औद्योगिक विकास जैसे टॉपिक्स को मोटे तौर पर 21 अध्यायों में समेटने का प्रयास किया गया है और अथक परिश्रम के बाद इसे लगभग 6 माह में पूरा किया जा सका.
भारतीय भूगोल पर मेरी किताब दिल्ली से लेकर पटना तक के बुक स्टॉल पर पहुँच चुकी है और आप इसे Amazon और Flipkart से भी मंगा सकते हैं जिनके लिंक नीचे दिये हैं (सर्च करें- Indian geography book by alok singh). 310 पृष्ठों और रंगीन मानचित्रों-डायग्राम से सजे इस Colourful किताब में कुल 22 अध्याय हैं. मुझे विश्वास है कि इस किताब को पढ़ने के बाद आप को भारतीय भूगोल की कोई अन्य पुस्तक रास नहीं आएगी और न ही उसकी ज़रूरत शेष रहेगी. सभी अध्यायों में अवधारणात्मक समझ और कल्पनाशीलता के स्तर पर आपको मेरी (Alok Sir की) पूरी छाप दिखाई देगी. इस किताब के प्रति इतना जुड़ाव महसूस किया कि मानचित्र (Map) के ग्राफ़िक्स भी मैंने ख़ुद बनाए हैं और उसे अंतिम रूप देनें में मैंने ग्राफ़िक डिज़ाइनर के साथ महीनों पसीना बहाया है.
https://dl.flipkart.com/s/e4QJJYNNNN
Bharat Ka Bhugol for UPSC https://amzn.in/d/7YiRD75
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: