सोनम बाजवा और फिल्म पिट स्यापा की टीम पर मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए
Автор: SARANA NEWS
Загружено: 2025-11-24
Просмотров: 507
आज यहां पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने जिला फतेहगढ़ साहिब पुलिस से मांग की हैं कि फिल्म पिट स्यापा की हीरोइन सोनम बाजवा और फिल्म के डायरेक्टर व टीम के साथ साथ परवोत्तर विभाग के खिलाफ भी धार्मिक आस्था तो ठेस पहुंचने के लिए मुकद्दमा दर्ज कर के गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए वर्णनयोग है कि बीते दिनों एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनम बाजवा और उनकी टीम ने सरहिंद में स्थिति एतिहासिक मस्जिद भगत सदना कसाई में जा कर शूटिंग की जबकि कभी किसी भी मस्जिद में फिल्म की शूटिंग करने की इजाजत नहीं है शाही इमाम ने कहा कि भगत सदना के नाम पर बनाई गई यह मस्जिद एतिहासिक है याद रहे भगत सधना जी सिख मुस्लिम समाज में बड़ी श्रद्धा से माने जाते है भगत सदना जी की वाणी भी साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में शिक्षोभित है , शाही इमाम पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि हैरत हैं कि एतिहासिक मस्जिद में शूटिंग कर के मस्जिद की पवित्रता भंग की गई है धर्म की आस्था से खिलवाड़ किया गया है इस को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता पुलिस को चाहिए कि फौरन करवाई करे, शाही इमाम ने कहा कि आए दिन धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ करना अफसोस नाक हैं इस पर कानून बनना चाहिए शाही इमाम ने कहा कि फिल्म बनाने वाले पहले समाज को संदेश देते थे और आज के फिल्म निर्माता पैसे कमाने की तरफ ज़्यादा ध्यान देते है ना कि समाज सुधार की तरफ शाही इमाम ने कहा कि अगर फिलम की हीरोइन और प्रोड्यूसर समझदार होते तो कभी भी मस्जिद में शूटिंग न करते ,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: