**📢 जशपुर में जल-जंगल-जमीन बचाओ रैली!
Автор: Gumsum Bharat
Загружено: 2025-12-09
Просмотров: 3668
**📢 जशपुर में जल-जंगल-जमीन बचाओ रैली!
कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन — “अदाणी को CG से बाहर करो” का नारा गूंजा**
जशपुर में आज कांग्रेस पार्टी ने जल, जंगल और जमीन बचाने को लेकर एक विशाल रैली निकाली। स्थानीय लोगों, आदिवासी संगठनों और युवाओं की भारी भागीदारी के बीच कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों पर कॉर्पोरेट कब्जा बढ़ रहा है, जिससे आदिवासी अधिकार और पर्यावरण दोनों खतरे में हैं।
रैली में कार्यकर्ताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जमीन, खनिज और जंगलों को बचाने का समय आ गया है। कई नेताओं ने मंच से ये भी आरोप लगाए कि
“अदाणी जैसे बड़े उद्योग घरानों को फायदा पहुँचाने के लिए स्थानीय जनता की आवाज दबाई जा रही है।”
कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लिए जुलूस निकाला—
“जल बचाओ, जंगल बचाओ, जमीन हमारी—हक हमारा”
और
“छत्तीसगढ़ में लूट नहीं चलेगी”
जैसे नारे लगातार गूंजते रहे।
कांग्रेस का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ राजनीति की नहीं, बल्कि जशपुर और पूरे CG की पहचान–प्रकृति–परंपरा बचाने की है।
रैली के अंत में नेताओं ने सरकार से मांग की कि आदिवासी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का खनन अथवा प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले जन-सहमति और पारदर्शिता जरूरी की जाए। #SaveWaterForestLand
#ProtectJungleRights
#SaveChhattisgarh
#PeopleBeforeCorporates
#AdaniGoBack
#LandBelongsToPeople
#StandWithTribals
#FightForNature
#SaveJashpur
#NoCorporateLoot
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: