रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान टीटीई और होमगार्ड के बीच मारपीट!यात्रियों के सामने खुलेआम मारपीट!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-16
Просмотров: 172
रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान टीटीई और होमगार्ड के बीच मारपीट,
प्लेटफॉर्म पर टीटीई और होमगार्ड के बीच धक्का-मुक्की,
यात्रियों के सामने खुलेआम मारपीट,
यह मामला ट्रेन 11071 कामायनी एक्सप्रेस से जुड़ा है,
हमारे चेनल के मध्य प्रदेश राज्य संवाददाता एन के कालेट ने अपनी रिपोर्टिंग में बताया कि WCR जोनल रेल्वे के भोपाल मंडल के नर्मदापुरम
रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान टीटीई और होमगार्ड के बीच मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है,
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे एक होमगार्ड से टिकट मांगना टीटीई को भारी पड़ गया,
टिकट और पेनाल्टी को लेकर हुए विवाद में टीटीई के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसमें टीटीई को गंभीर चोटें आई हैं,
यह मामला ट्रेन 11071 कामायनी एक्सप्रेस से जुड़ा है, जो भदई से मुंबई जा रही थी,
ट्रेन जब नर्मदापुरम स्टेशन पर रुकी, तभी स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे होमगार्ड जवान से टीटीई ने टिकट मांगा,
आरोप है कि होमगार्ड जवान के पास न तो वैध टिकट था और न ही पेनाल्टी भरने की तैयारी,
इसी बात को लेकर पहले बहस हुई और फिर बहस ने हिंसक रूप ले लिया,
स्टेशन परिसर में टीटीई के चेहरे पर घूंसे मारे गए, जिससे वह घायल हो गया
प्लेटफॉर्म पर टीटीई और होमगार्ड के बीच धक्का-मुक्की हुई ,यात्रियों के सामने खुलेआम मारपीट की ,लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है,
रेलवे टीटीई ने हमारे चेनल कि बताया ,
“मैंने ड्यूटी के तहत टिकट चेक किया। सामने वाले के पास न टिकट था, न पेनाल्टी देने की मंशा। विरोध करने पर मुझ पर हमला किया गया, चेहरे पर चोट आई है।”
वहीं होमगार्ड जवान का कहना है कि
“हमारे पास जनरल टिकट था। टीटीई बेवजह दबाव बना रहा था। धक्का-मुक्की में दोनों पक्षों को चोट आई।”
पुलिस और रेल प्रशासन की कार्रवाई जांच शुरू हुई
रेलवे टीटीई और यात्री दोनों की ओर से शिकायत दर्ज हुईं,
रेलवे पुलिस ने मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में केस दर्ज किया,
वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी हुई ,
दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश की जाएंगी ,
रेलवे प्रशासन ने भी कहा है कि,
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
हमारे चेनल SR NEWS 24 लाइव के अनुसार,सवाल यही है,
क्या, वर्दी में होने से कानून से ऊपर हो जाते हैं?
क्या, रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा पुख्ता है?
यात्रियों और स्टाफ के बीच बढ़ते विवादों की जिम्मेदारी किसकी? #indianrailways #breakingnews #latestnews #railwayupdate #srnews24 #srnews24live #railwaycorruption #railwaynews #railwayemployees #india
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: