Kailash Temple , Agra || Mahashivratri Vlog || Adiyogi shiv @realkingSumit.
Автор: REALKING SUMIT
Загружено: 2023-03-03
Просмотров: 314
Kailash Temple , Agra || Mahashivratri Vlog || Adiyogi shiv @realkingSumit.
#viral
#adiyogi #hansrajraghuwanshi #love #status #goodvibes #god #reels #shiv #kailashtemple #shankar #mahadev #amarnath #kedarnath #badrinath #ujjain #ganga #divotionalsongs #
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आगरा में कैलाश महादेव मंदिर में मेले का आयोजन होता है। लेकिन कैलाश मंदिर की एक विशेषता है, जिसके चलते तीसरे सोमवार को आगरा में स्थानीय अवकाश रखा जाता है।
मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान् विष्णु के छठवें अवतार भगवान् परशुराम और उनके पिता ऋषि जमदग्नि कैलाश पर्वत पर भगवान शिव की आराधना करने गए। दोनों पिता-पुत्र की कड़ी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें वरदान मांगने को कहा। इस पर भगवान परशुराम और उनके पिता ऋषि जमदग्नि ने उनसे अपने साथ चलने और हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद मांग लिया। इसके बाद भगवान शिव ने दोनों पिता-पुत्र को एक-एक शिवलिंग भेंट स्वरुप दिया।
मंदिर के महंत गौरव गिरी ने बताया कि कैलाशपति महादेव का दरबार दस हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है। यहां एक साथ दो शिवलिंग मंदिर की महिमा को और भी बढ़ाते हैं। मान्यता है कि ऐसा
संयोग दुलर्भ ही मिलता है। शिवलिंग भगवान परशुराम और उनके पिता ऋषि जमद्गिनी के द्वारा स्थापित किए गए थे। दोनों ने मंदिर में एक-एक शिवलिंग स्थापित किया। बहुत कम मंदिरों में दो शिव लिंग स्थापित हैं। महर्षि परशुराम के पिता की माता का आश्रम रेणुका धाम भी यहां से बमुश्किल छह किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: