श्रद्धा और उल्लास के बीच देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन यात्रा
Автор: VISION BHAKTI
Загружено: 2025-10-04
Просмотров: 36
नवरात्र पर्व के तहत गुरुवार को दशहरा पर्व के दिन पूजा पंडालों में विराजित देवी मां की प्रतिमाओं की बाजे-गाजे एवं गुलाल-अबीर बिखेरकर सम्मान विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरे शहर के प्रमुख मार्गों में यही माहौल था। दिनभर श्रद्धा-भक्ति का वातावरण निर्मित रहा।
ज्ञात हो कि शारदीय नवरात्र पर्व के तहत शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में पूजा समितियों द्वारा देवी मां की भव्य मूर्तियां पूजा पंडालों में स्थापित कर व्यापक साज-सजावट की गई थी। पूरे दस दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा। अष्टमी हवन के पश्चात कई स्थानों पर जंवारा एवं देवी प्रतिमाएं विसर्जन की गई। यह सिलसिला गुरुवार दशहरा के दिन तक जारी रहा।
शहर में दोपहर से देवी मां की प्रतिमाओं को बाजे-गाजे, जसगीत एवं गुलाल-अबीर बिखेरकर भक्त शोभायात्रा निकालते हुए विसर्जन किए। इस दौरान मोहारा शिवनाथ नदी तट पर बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही। माता के जयकारों से शिवनाथ नदी तट गूंजता रहा।
शहर की अधिकांश दुर्गा समितियों ने मां की मूर्ति की विसर्जन दशहरा यानी गुरुवार के दिन ही किया। आलम यह था कि गुरुवार की शाम को बीच शहर की अधिकांश सड़के विसर्जन के दौर के चलते जाम रही। लोगों में उत्साह भी देखने को मिला। ज्ञात हो नवरात्र के अंतिम दिन समितियों ने ज्योत का विसर्जन कर दिया था, लेकिन अधिकांश समितियों ने मूर्ति विसर्जन गुरुवार को ही किया।श्रद्धा और उल्लास के बीच देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन यात्रा #bhakti #bhajan #maadurga #festival #bhgwanji #chhattisgarh #chhattisgarhnews #bhajtibhajan #bhakti #bhajti #videos #videoviral #maadurga #maakali #maashakti #durga #durgamata #durgapuja2025 #kalimaa #kalipuja
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: