#विकलांग
Автор: Anika Education Hub
Загружено: 2025-08-04
Просмотров: 275
विकलांग बालक किसे कहते हैं?
विकलांग बालक वह बच्चा होता है जिसे शारीरिक, मानसिक, संवेदी (इन्द्रिय), बौद्धिक या विकासात्मक किसी भी प्रकार की कमी या दुर्बलता के कारण सामान्य दैनिक कार्य करने में कठिनाई होती है, जिन्हें अन्य सामान्य बच्चे आसानी से कर सकते हैं। ऐसे बच्चों को कार्यों के लिए दूसरों की मदद या विशेष साधनों की आवश्यकता हो सकती है।
विकलांगता के प्रकार
भारत सरकार द्वारा "दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016" के तहत 21 प्रकार की विकलांगताओं को मान्यता दी गई है। इनके मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं:
प्रकार विवरण
दृष्टिहीनता दोनों आँखों से बिल्कुल भी न देख पाना
अल्प दृष्टि किसी एक या दोनों आँखों से कम अथवा आंशिक दिखाई देना
श्रवण बाधित सुनने की शक्ति का आंशिक या पूर्ण अभाव
वाक/भाषा विकलांगता बोलने या भाषा समझने/बोलने में समस्या होना
चलन सम्बन्धी विकलांगता हड्डियों, मांसपेशियों, जोड़ों या अंगों की वजह से चलने-फिरने में कठिनाई होना
मानसिक मंदता बौद्धिक क्षमता का विकास में कमी, सीखने और रोजमर्रा कार्य में दिक्कत
मानसिक रोग गंभीर मानसिक या मनोवैज्ञानिक विकार
स्वमग्नता (ऑटिज्म) विकासात्मक विकार, सामाजिक-संचार एवं व्यवहार में कठिनाई
सेरेब्रल पाल्सी मस्तिष्क के विकार के कारण शरीर पर नियंत्रण में दिक्कत
बौनापन शरीर की लम्बाई सामान्य से काफी कम होना
कुष्ठरोग (Leprosy cured) कुष्ठरोग से ग्रस्त, परंतु उपचार प्राप्त व्यक्ति
बहुविकलांगता एक से अधिक विकलांगताएं एक साथ
इसके अलावा ध्यान देने योग्य अन्य प्रकार भी हैं, जैसे—विशिष्ट सीखने की अक्षमता, मिर्गी, एसिड अटैक पीड़ित, डाउन सिंड्रोम आदि।विकलांग बालक की सामान्य परिभाषा है:
“वह बालक, जो किसी शारीरिक, मानसिक, संवेदी (जैसे दृष्टि, श्रवण) या बौद्धिक कमी या दुर्बलता के कारण सामान्य बच्चों की तरह अपने दैनिक कार्यों, गतिविधियों या सामाजिक जीवन में पूरी तरह भाग नहीं ले पाता या सीमित रूप से ही भाग ले सकता है, उसे विकलांग बालक कहा जाता है”।
सरल शब्दों में — ऐसे बच्चे जिनमें ऐसी शारीरिक या मानसिक कमी हो, जो उनकी सामान्य गतिविधियों में बाधा डालती हो, उन्हें विकलांग बालक कहा जाता है
#ctet #ctet #nvs #jtet #btet #dsssbprtpsychologyclasses #education #uptet #htet #dsssb #ugcnetpsychology #ltgradepsychology
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: