ब्राह्मण बहू' चाहने वाले IAS Santosh Verma Brahmin, reservation पर अब क्या बोल गए ? |Top News|
Автор: NYOOOZ UP- Uttarakhand l उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड
Загружено: 2025-11-25
Просмотров: 395
यह है अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा प्रांतीय अधिवेशन में सवर्णों की बेटियों को लेकर दिए बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं और अब यह बयान उनके गले की हड्डी साबित हो रहा है। साहब बोलते बोलते आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर बोल गए कि तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए जब तक कि मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं कर दे या उससे संबंध नहीं बना दे।
अब जब बवाल बढ़ गया तो साहब को नानी याद आ गई और अब माफ़ी मांगते फिर रहे हैं अपने बयान पर IAS वर्मा ने कहा, "मेरे बयान से किसी को खेद पहुंचा हो, मैं माफ़ी मांगता हूं... आरक्षण और सामाजिक समरसता के संबंध की बात चल रही थी. मेरा ये मानना है कि जब अन्य समाजों की तरफ से रोटी-बेटी व्यवहार शुरू हो जाएगा तो आरक्षण की बात करनी नहीं पड़ेगी. इसी बीच में मैंने बेटियों के कन्यादान की बात कही थी... मेरे वक्तव्य का मतलब कोई विचार नहीं था, अगर किसी को मेरी बात से ठेस पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं."
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: