Tu hi Yehova Mera Charvaha - Instrumental (C minor) || Song No. 5 || Songs of Zion
Автор: Songs of Zion - Instrumentals (सिय्योन के गीत)
Загружено: 2024-04-05
Просмотров: 390
Hindi Hebron Songs of Zion
Siyon ke Geet - Song No. 5
Tel : 9
Tam : 10
Full Lyrics
तू ही यहोवा मेरा चरवाहा,
घटी कभी भी मुझे न होगी ।।
1. हरी चराइयों में मुझे बैठाता, सुखदाई झरनों के पास है ले चलता,
वह मेरे जी में जी है ले आता, धर्म के मार्गों में अगुवाई करता ।
2. घोर अंधकार की घाटी में चलूँ, तौभी मैं भय से कभी न डरूं;
क्योंकि यहोवा तू मेरे संग है, सोंटे और लाठी से तसल्ली देता ।
3. तू मेरे सब शत्रुओं के सामने, मेरे लिए अपनी मेज है बिछाता;
तू मेरे सिर पर है तेल मलता, मेरा कटोरा खुश हो छलकता ।
4. निश्चय करुणा भलाई तेरी भी, जीवन भर मेरे संग संग रहेंगी;
मैं अपने यहोवा के भवन में, सदा सर्वदा निवास करूँगा।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: