रामपुर मांझा का अघोरी मठ, पुत्र प्राप्ति के लिये लगती है भीड़
Автор: Real View News
Загружено: 2023-12-24
Просмотров: 21889
समाज में राग-द्वेष, घृणा, नफरत व छुआछूत के भेद को मिटाकर दया,करुणा के साथ धर्म के मार्ग पर चलने कि शिक्षा देने वाले अघोराचार्य बाबा किनाराम अपने प्रिय शिष्य बाबा बीजाराम के साथ 'रामपुर मांझा' (सैदपुर)में पधारे थे। यहां की प्राकृतिक सुषमा ने बाबा के मन को अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने बाबा बीजाराम से कहा-तुम कुछ दिन यहां रहकर अघोर साधना करो।यह स्थान अत्यंत पवित्र है। मेरे द्वारा अघोर पंथ की स्थापित चार मठों के अतिरिक्त भविष्य में अन्य जितने भी अघोर पीठ की स्थापना होगी, उन सभी स्थानों पर यहां का पुरवा एवं खप्पर सेही नए महन्थो का गद्दी अभिषेक होगा। बाबा बीजाराम के बाद रामपुर मांझा की कुटी पर सिद्ध संत बाबा गोविंद राम जी महंत हुए , उन्होनें यह वरदान दिया कि यहां जो कोई संतान प्राप्ति की कामना से दर्शन पूजन करने आएगा उसे अघोराचार्य की कृपा स्वरूप पुत्ररत्न की प्राप्ति होगी। इस मठ के बारे में कई अन्य रहस्य व चमत्कार भी प्रसिद्ध हैं , जिसे जानने व देखने के लिए पूरा वीडियो देखेंएवं लाइक कमेंट के साथ शेयर भी करें ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: