सदन में Mohammad Ilyas ने भावुक होकर सुनाया मेवातियों का दुख,Monu Manesar की गिरफ्तारी की मांग की।
Автор: Haryana Tak
Загружено: 2023-03-22
Просмотров: 250371
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मोहम्मद ईल्यास अपना मुस्लिम समुदाय का दर्द बयां करते हुए इतना भावुक हो गए कि उन्होंने इसी भावुकता में सरकार को चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक साल में सात मुस्लिमों की हत्या हो चुकी है। राजस्थान के दो भाइयों की हत्या में शामिल मुख्य दोषी फरार हैं। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने भारत में रह रहे मुस्लिम समुदाय विशेषकर मेवात क्षेत्र वासियों को राष्ट्रभक्त बताया।जब विदेशी आक्रांता बाबर ने हिंदुस्तान पर हमला किया और उसकी जंग राणा सांगा से हुई तो मेवात क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय ने बाबर का नहीं, बल्कि हम वतन राणा सांगा का साथ दिया था। बाबर ने इस युद्ध से पहले मेवातियों से सहयोग मांगा था, अपने मुस्लिम होने की दुहाई दी थी। मगर मेवात के मुस्लिम राणा सांगा के साथ खड़े हुए थे। देश विभाजन हुआ, 1947 में पाकिस्तान बना। दोनों ओर से काफिले आ जा रहे थे, लेकिन तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मेवात पहुंचे थे। उन्होंने मेवात के मुस्लिमों का काफिला रुकवाया था, उन्हें इस देश की रीढ़ की हड्ड़ी बताया था।
#monumanesar #MohammadIlyas #mohammadilyas #mewati #mewat
Download Tak App:
https://newstak.app.link/fataak
Follow Haryana Tak on
Facebook - / haryanatakchannel
Twitter - / haryana_tak
Instagaram - / haryana_tak
----------
About the channel
हरियाणा तक में खबरों की भीड़ नहीं है बल्कि खबरों में गहराई है। आपसे जुड़े हर मुद्दों पर यहां चर्चा की जाती है। यहां आपको हरियाणा की राजनीति से लेकर किसानों, खेल और मनोरंजन के बारे में हर जानकारी पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ मिलेगी।
(An India Today Group Channel)
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: