एक चमत्कारी दिव्य दरबार मां पूर्णागिरी धाम //आज के दर्शन मां पूर्णा के अन्नपुर्णा पर्वत🛕❤️🚩
Автор: SHUBH DEEP VLOGS UK
Загружено: 2025-09-07
Просмотров: 1063
एक चमत्कारी दिव्य दरबार मां पूर्णागिरी धाम //आज के दर्शन मां पूर्णा के अन्नपुर्णा पर्वत🛕❤️🚩
YouTube डिस्क्रिप्शन (Hindi)
🙏 जय माता दी 🙏
पूर्णागिरि माता मंदिर उत्तराखंड राज्य के टनकपुर (चम्पावत ज़िला) में स्थित एक प्राचीन और प्रसिद्ध शक्ति पीठ है। यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 5500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और शारदा नदी के किनारे बसा हुआ है। मान्यता है कि यहाँ माता सती का नाभि भाग गिरा था, इसी कारण यह स्थान 108 सिद्ध शक्ति पीठों में से एक माना जाता है।पूर्णागिरि मंदिर का महत्व सिर्फ़ उत्तराखंड या उत्तर भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि देशभर से लाखों श्रद्धालु हर साल यहाँ माता के दर्शन करने पहुँचते हैं। विशेषकर नवरात्रि के पावन अवसर पर यहाँ भारी मेले का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दराज़ से भक्तजन आकर माता के जयकारे लगाते हैं और अपनी मनोकामनाएँ पूरी करवाते हैं।
माता पूर्णागिरि को "पूर्णा देवी" भी कहा जाता है, क्योंकि यह माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से यहाँ आकर प्रार्थना करता है, उसकी सभी इच्छाएँ पूरी होती हैं। मंदिर तक पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को टनकपुर से लगभग 20-22 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है, जिसमें से 5-6 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई भी शामिल है। रास्ते में भक्तगण "जय माता दी" के नारों के साथ माता की भक्ति में लीन होकर आगे बढ़ते हैं।
यहाँ से दिखने वाले प्राकृतिक दृश्य भी बेहद मनमोहक हैं। ऊँचे-ऊँचे पहाड़, हरे-भरे जंगल और बहती नदियाँ इस स्थान को और भी पवित्र और दिव्य बना देते हैं। पूर्णागिरि माता मंदिर न सिर्फ़ आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का भी अभिन्न अंग है।
👉 अगर आप भी जीवन में शांति, सुख और समृद्धि चाहते हैं, तो एक बार पूर्णागिरि माता के दर्शन ज़रूर करें। जय माता दी 🌸
#पूर्णागिरि_माता_मंदिर #PurnagiriMataMandir #पूर्णागिरि_धाम #PurnagiriDham #UttarakhandTourism #ShaktiPeeth #जयमातादी #PurnagiriYatra #टनकपुर #पूर्णागिरि_मेला #HimalayanTemples #NavratriSpecial #HinduTemple #MataRani #DevbhoomiUttarakhand
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: