चितरी ग्राम पंचायत के पुलिस थाना अधिकारी अजय सिंह राव का सीआई बनने के बाद विदाई समारोह का आयोजन
Автор: एकता समाचार
Загружено: 2020-02-14
Просмотров: 6545
आज समाज में जहां पुलिस एवं पब्लिक के बीच एक दुसरे के प्रति दुरियां है, आम आदमी भी पुलिस से दुर रहना चाहता है। अगर पुलिस किसी के घर भी चलें जाए तो, लोग उस घर को शक की निगाहो से देखते हैं।
लेकिन चितरी ग्राम पंचायत में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। चितरी ग्राम पंचायत के पुलिस थाना अधिकारी अजय सिंह राव का शुक्रवार, 14 फ़रवरी को पुलिस थाना, चितरी में विदाई समारोह था, इस दौरान चितरी ग्राम पंचायत की जनता ने पुलिस थाना अधिकारी अजय सिंह राव को इस तरह बिदाई दी, जैसे कोई अपने परिवार वाले को देता हैं, हर वर्ग एवं हर समाज के लोग इस विदाई समारोह में मोजुद थे।
ग्रामवासियों द्वारा ऐसा सम्मान पाकर अजय सिंह राव भी भावुक हो गए।
विदाई समारोह में थानाधिकारी अजय सिंह राव का सर्व समाज ने, शाॅल ओढ़ाकर व माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान विदाई समारोह मे तमाम ग्रामवासियों ने भाग लेकर, पुरे गांव में धोल एवं नगाड़ो व डिजे से खुली जीप में चितरी थाना अधिकारी अजय सिंह राव को बैठाकर जुलुस निकाला गया और चितरी पुलिस थाना छोड़ने गए।
एकता समाचार के निदेशक शेख़ राजु भाई बर्तन वाला के नेतृत्व में शाॅल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत भरी विदाई दी गई।
अजय सिंह राव द्वारा एकता समाचार का भी आभार जताया गया।
अजय सिंह राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि, ग्राम पंचायत चितरी के सर्व समाज के वे आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें सम्मान से नवाजा। उनके 28 माह के कार्यकाल में उन्हें सेवा करने का मौका मिला, इस दौरान उनसे कोई गलती या अपशब्द से किसी के दिल को ठेस पहुंची हो तो माफ़ कर ना। ग्रामवासियों द्वारा हमेशा उनका सम्मान किया गया, हमेशा सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिसके लिए वे सभी के आभारी है।
एकता समाचार ने समारोह में लोगों से इंटरव्यू लिया तो, सभी ने थाना अधिकारी अजय सिंह राव की तारीफ की, और कहा कि ऐसा पुलिस अधिकारी अब कभी नहीं मिलेगा।
इस मौके पर सभी दुःखी नज़र आ रहे थे।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि, किसी थाना अधिकारी की विदाई होने पर पुरा गांव उसके विदाई समारोह में शामिल हुआ।
#AjaySinghRao #SagwaraSingham #SagwaraNewCI
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: