Kedarnath Yatra 2022 ,16KM का कठिन पैदल यात्रा। Uttrakhand
Автор: Kdevkumar007
Загружено: 2022-09-30
Просмотров: 619
8 सितंबर 2022 को गौरीकुंड से सुबह 5AM बजे केदारनाथ के लिए यात्रा प्रारंभ हुआ।
इस यात्रा में हरिद्वार से जब गौरीकुंड के लिए आ रहा था तब बस में पंजाब से आ रहे चार लोगों का ग्रुप मिल गया जिनके वजह से ये यात्रा काफी आसान हो गया था। वे है Rajat bhai, Rakshit bhai, Rahul bhai और एक uncle थें।
Rakshit bhai का Youtube channel भी है @aalsihoonyaar3178 आप इसे Subscribe भी कर सकतें है।
जब पैदल यात्रा शुरू हुई , उस समय अभी अंधेरा हि था और बहुत सारे लोग यात्रा कर रहे थें। जब सूरज की रोशनी निकला तो रास्ते साफ साफ दिखाई देने लगा और एक तरफ पहाड़ कि ऊंचाई और दूसरी तरफ रास्ते के किनारे कि खाई, और दूसरी तरफ केदारनाथ पहुंच कर भगवान महादेव का दर्शन को लेकर, यात्रा काफी रोमांचित और अद्भुत का अनुभव हो रहा था।
रास्ते में खाना और पानी हर जगह मिलते जाएगा , हर जगह स्टॉल लगा हुआ है । लेकिन थोड़ा ज्यादा महंगा मिलेगा और जैसे जैसे ऊपर जाते जायेंगे ओर महंगा होते जाएगा।
यात्रा कठिन है क्योंकि चढ़ाई करते समय रास्ते में सासें फूलने लग जाती है तो रुक रुक कर हम सभी ने यात्रा को 3PM बजे तक पूरा कर लिया , केदारनाथ पहुंच गए।
यात्रा कठिन इसलिए भी हो जाता है क्योंकि जो रास्ता है वो 4 से 5 फीट की चौड़ाई है और उसी रास्ते से घोड़े वाले पालकी वाले और पैदल वाले आने जाने के कारण ये यात्रा कठिन बन जाती है।
धन्यवाद।
Facebook Page
/ kdevkumar007
Instagram / kdevkumar007
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: