गणित की प्रकृति ||CG TET || 1
Автор: BHARGAVA CLASS
Загружено: 2017-11-24
Просмотров: 165289
“गणित गणनाओ का विज्ञानं है “
हमारे जीवन के हर पहलू से जुड़ा गणित एक महत्वपूर्ण एवं तार्किक विषय है अतः इसके शिक्षण से पहले इसका अर्थ जानना तथा इसके शिक्षण की आवश्यकता को जानना आवश्यक है साथ ही साथ इसकी प्रकृति कैसी है यह भी जानना आवश्यक है. गणित को विभिन्न विद्वानों ने अलग अलग तरह से परिभाषित किया है, कोई इसे गणनाओं का विज्ञानं कहता है, कोई संख्या तथा स्थान के विज्ञानं के रूप में परिभाषित करता है तथा कोई मापन (माप-तौल), मात्रा और दिशा (आकर-प्रकार) के विज्ञानं के रूप में परिभाषित करता है. लेकिन सामान्य अर्थों में गणित का आशय उस शास्त्र से है जिसमें गणनाओं को प्रधानता हो अर्थात् गणित अंक, अक्षर तथा चिन्ह आदि संक्षिप्त संकेतों का वह विज्ञान है जिसकी सहायता से परिणाम, दिशा और स्थान आदि का अच्छी तरह बोध होता है.
गणित लैटिन भाषा के मैथेमेटिक का हिंदी रूपान्तर है जिसका अर्थ सीखने योग्य वस्तुओं से है. वस्तुतः गणित एक ऐसा विषय है जिसका उपयोग न केवल जीवन के हर पहलू में होता है बल्कि पढाई जाने वाली सभी विषयों में भी गणित के ज्ञान का उपयोग किया जाता है.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: