बिना दवाई गाय लंपी से ठीक हो रही है इस गौशाला में || Technical Farming
Автор: Technical Farming
Загружено: 2022-09-15
Просмотров: 2452091
बिना दवाइयां इस गोशाला की लगभग सभी गाय लंपी से ठीक हो रही हैं | गोशाला के प्रधान ने बताया कि लंपी से बिना दवाई कैसे लगभग सभी गाय रिकवर हो रही हैं यह कोई दवाई नहीं दे रहे हैं आखिर ऐसा क्या तरीका है जिससे कि इस गोशाला की लगभग सभी गाय ठीक हो गई हैं | आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में जूही शहर की एक गौशाला है जिसमें 750 से ज्यादा गाय हैं और इनमें से ज्यादातर गाय लंपी से ग्रस्त हो चुकी हैं लेकिन 2 गाय को छोड़कर सभी गाय या तो ठीक हो चुकी हैं या ठीक होने के कगार पर हैं ऐसे में लंपी से गायों को बचाने का यह फार्मूला बहुत कारगर साबित हो सकता है क्योंकि बहुत ज्यादा दवाई देने के बाद भी गाय बच नहीं पा रही हैं ऐसे में यदि बिना दवाई के गाए बचाई जा सकती हैं तो फिर यह फार्मूला जरूर देखना चाहिए |
#lumpyvirus #desicow #aayurvedictreatment #naturaltreatment
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: