आग और रेडिएशन छोड़िए, ये अंतरिक्ष में भी नहीं मरे [Invincible Tardigrades] | DW Documentary हिन्दी
Автор: DW Documentary हिन्दी
Загружено: 2025-09-03
Просмотров: 460747
ये देखने में भले बेढंगे लगते हों, लेकिन हैं बड़े मज़बूत. टार्डिग्रेड्स सूक्ष्मजीव हैं. इनकी चाल भालुओं जैसी लगती है. ये कितने भी प्रतिकूल तापमान में ढल जाते हैं, भारी दबाव झेल जाते हैं, ज़हरीली चीज़ों से बच जाते हैं और रेडियोएक्टिव रेडिएशन में भी ज़िंदा बच जाते हैं.
इनके थैलीनुमा शरीर और छोटे पैरों को देखकर लगता नहीं कि ये अच्छे ऐस्ट्रोनॉट्स बन सकते हैं, लेकिन 2021 में NASA ने इन्हें अंतरिक्ष में भेजा था. इन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहते हुए पृथ्वी के 7,000 चक्कर लगाए थे. पर क्यों?
आठ पैरों वाले ये जीव, जो रेत के कण से भी छोटे हैं, दुनिया के सबसे मज़बूत जीवों में से एक हैं. ये बेहद मुश्किल तापमान, अंतरिक्ष का वैक्यूम और ख़तरनाक रेडिएशन भी झेल सकते हैं. इनका मज़ेदार रूप इन्हें मीडिया स्टार बना चुका है और इनकी ज़बर्दस्त ताक़त वैज्ञानिकों को हैरान करती है. न सिर्फ़ अंतरिक्ष में, बल्कि जापान, अमेरिका, फ्रांस, इटली और जर्मनी के वैज्ञानिक भी टार्डिग्रेड्स के ज़िंदा रहने के तरीक़ों पर रिसर्च कर रहे हैं. इनके प्रजनन का तरीक़ा भी बड़ा अनोख़ा है, जिसे रिकॉर्ड भी किया गया है.
टार्डिग्रेड्स की सुपरपावर के कुछ राज़ अब सामने आए हैं. मिसाल के तौर पर, ऐसा लगता है, जैसे बटन दबाते ही ये जीव एक तरह का जेल बना लेते हैं, जो उन्हें सूखने से बचाता है.
अगर टार्डिग्रेड को ख़तरनाक रेडियोएक्टिव रेडिएशन का सामना करना पड़े, तो उनमें मौजूद DSUP नाम का प्रोटीन उनके DNA की रक्षा करता है. ऐसी खोजों से मेडिकल रिसर्च के लिए नए रास्ते खुल रहे हैं. शुक्रिया इन प्यारे टार्डिग्रेड्स का, शायद इन्हीं की वजह से भविष्य में इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजना मुमकिन हो पाएगा. ये हमें दिखाते हैं कि जीवन हर जगह मुमकिन है. यहां तक कि वहां भी, जहां जीवन की कल्पना भी मुश्किल हो.
#dwdocumentaryहिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs #tardigrades #nature #animals
----------------------------------------------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: