Breaking News || उत्तराखंड के शिक्षा व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवाल || समय से पहले क्यों बंद विद्यालय ||
Автор: पहाड़ की हुंकार
Загружено: 2025-10-13
Просмотров: 322
गंभीर सवाल - विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाई बरतने के आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत कालाढूंगी।सामाजिक कार्यकर्ता ने विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाई बरतने के आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत। देचोरी देगांव में स्थित राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में पांच शिक्षक मौजूद हैं जो हल्द्वानी से ही आना जाना करता है जबकि इस विद्यालय से हल्द्वानी की दूरी लगभग पचास किमी है हल्द्वानी से विद्यालय पहुंचने अधिकतर इन शिक्षकों देरी हो जाती है वहीं कहा काफी समय से बच्चों की समय से पहले ही छुट्टी कर दी जाती हैं जिससे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है।इस सब शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधान उमेश तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक लिखित पत्र भेजकर अवगत कराते हुए कहा गया कि सोमवार को 12 बजे ही कुछ बच्चे उनके निवास के घर के सामने से गुजर रहे थे उन बच्चों की मेरे द्वारा वीडियो भी बनाई गई जिसमें बच्चों ने बताया कि गुरु जी को कुछ काम था इसलिए उनकी छुट्टी जल्दी कर दी।उन्होंने कहा इस विद्यालय में तैनात सभी शिक्षक हल्द्वानी से आना जाना करते है जिस कारण देर से आज्ञा जल्दी जाना इन शिक्षकों का काम है शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों को ठीक से शिक्षा नहीं मिल पा रही हैं ऐसे में बच्चों का भविष्य अधर में लटक रहा है उन्होंने इन शिक्षक के खिलाफ करवाई की मांग की #uttrakhandupdate #hindinews #uttrakhand
#harrylewis #tobibrown #explorepage #youtubeindia #youtubechannel #explore #impaulsive #youtuber #latestnew#automobile #ceo #instagram #hindinews #meme #ksiolajidebt #influencernews #livenews #indiatoday #influencer #youtubecommunity #mrbeast #satyahindi #aajtak
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: