90's वाला प्यार कैसा होता था ? देखकर आपकी आँखें नम हो जाएंगी 😥😥 | Love Memories of 90's
Автор: SECRET GYAN TV
Загружено: 2025-11-18
Просмотров: 551
90s वाला प्यार कैसा होता था ? देखकर आपकी आँखें नम हो जाएंगी 😥😥 | Love Memories of 90s
90s वाला प्यार :
दोस्तों 90 के दशक का वह प्यार सच्चा प्यार होता था । उसमें हवस नहीं समर्पण त्याग की भावना होती थी । उसे समय प्यार बहुत देर से शुरू होता था लेकिन मजबूत होता था । उसे दौर में प्रेमी अपने प्रेमिका को प्रणय संबंध बनाने के लिए विवश नहीं करता था जबकि आज एक मैसेज से रिश्ता शुरू हो जाता है । उस वक्त प्यार आंखों के इशारों से शुरू होकर धड़कनों में घर कर जाता था । 90 के दशक में स्कूल कॉलेज के क्लास रूम ही इश्क की पहली सीढ़ी हुआ करते थे। कॉपी के आखिरी पन्ने पर उसका नाम लिखना, खिड़की से बाहर जाते हुए बस एक झलक पा लेना, और जब वह सामने से गुजर जाए तो दिल का शोर बढ़ जाना, उस वक्त प्यार अक्सर बोल नहीं पाते थे । लव लेटर एक दूसरे की जुबान होती थी ।
मोबाइल नहीं था घर का फोन सबके सामने होता था तो प्यार की सबसे बड़ी जगह बन जाती थी PCO । लाइन में खड़े होकर फोन करने का इंतजार और फिर नंबर आने पर 1/1 के सिक्के डालकर बात करना । पैसे भी खत्म हो जाते थे और दिलों की बातें भी अधूरी रह जाती थी , और दिल की बात दूसरी बार शेयर करने के लिए इंतजार करना पड़ता था ।
दोस्तों 90 का प्यार सिर्फ टाइम पास नहीं था, वह मासूम था, प्यार में सिर्फ खोने की इच्छा थी पाने का कोई नाम नहींथा । उसे जमाने के प्यार में अपनापन था त्याग था बलिदान था ।
thanks for watching
please support me
like this video and subscribe then press bell icon for mor updates ..
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: