परीक्षा देने पहुंची दुल्हन,लिखदी सफलता की कहानी
Автор: SANKALP SAVERA 24
Загружено: 2025-05-15
Просмотров: 97
झांसी में शादी के मंडप से परीक्षा हॉल तक: परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, कलम थामी और लिख दी सफलता की कहानी
संकल्प सवेरा,झांसी। कहते हैं कि अगर दिल में कुछ करने का हौसला हो, तो कोई भी रुकावट रास्ता नहीं रोक सकती। ऐसा ही कुछ देखने को मिला झांसी के चंदन सिंह महाविद्यालय चिरगांव में, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी की रस्में अधूरी छोड़, लाल जोड़े में सज-धज कर परीक्षा देने पहुंची। दुल्हन के इस जज्बे को देखकर परीक्षा हॉल में मौजूद हर कोई हैरान भी था और भावुक भी।
दुल्हन निशा का शिक्षा के लिए जुनून
जानकारी के अनुसार, विकासखंड बड़ागांव के ग्राम लिधौरा निवासी प्रेमचंद राजपूत की बेटी निशा की उसी दिन शादी थी। मगर पढ़ाई के प्रति अपने प्रेम और भविष्य के सपनों को न भूलते हुए, निशा शादी की रस्मों के बीच अपनी बीए फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंच गई। लाल जोड़ा, हाथों में मेंहदी और माथे पर सिंदूर के साथ जब निशा परीक्षा कक्ष में दाखिल हुई, तो यह दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया।
पहले परीक्षा फिर निभायी रस्में
निशा ने परीक्षा पूरी करने के बाद फिर शादी की बाकी रस्में निभाईं और ससुराल विदा हुई। निशा ने कहा, "मेरी आगे पढ़ाई करने की इच्छा थी और मेरे माता-पिता और ससुराल पक्ष ने इसमें पूरा साथ दिया। पढ़ाई और सपनों से समझौता नहीं करना चाहिए, इसलिए शादी की रस्में बीच में छोड़कर परीक्षा देने आई हूं।"
#bharat #jaunpur #reels #viralvideo #jammukashmir #kripashankarsingh #pahalgam #modi #झांसी_न्यूज़_उत्तरप्रदेश #jhasi #mp

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: