CG Vyapam का 3,930 पदों के भर्ती विज्ञापन जारी 2024🤩🤩 इस दिन से शुरू होगी online आवेदन cg vyapam hub
Автор: All Subject Guruji
Загружено: 2024-07-07
Просмотров: 1124
//भर्ती विज्ञापन//
अवसर • इनमें 1715 पोस्ट सिर्फ महिला नगर सैनिकों के लिए
प्रदेश में 2215 होमगार्ड्स की होगी भर्ती, 5 साल बाद निकली वैकेंसी
पदों पर भर्ती के विज्ञापन
🔴प्रदेश में स्वंयसेवी नगर सैनिकों (होमगार्ड्स) के लिए पांच साल बाद वैकेंसी निकली है। इसके अनुसर कुल 2215 पदों पर नगर सैनिकों की भर्ती होगी। इनमें से 1715 पोस्ट सिर्फ महिला नगर सैनिकों के लिए हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। इसे लेकर नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। होमगार्ड्स की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट भी होगा। इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी में बोनस अंक का भी प्रावधान है।
जानकारी के मुताबिक 500 होमगार्ड्स के पद जनरल ड्यूटी के लिए है। इसमें महिलाओं का 30 फीसदी आरक्षण होगा। यह भर्ती 14 जिले जैसे, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा मारवाही, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, अंबिकापुर और कोरिया है। वहीं दूसरी ओर 1715 महिला नगर सैनिक के पद हैं, छात्राओं के आवासीय संस्थाओं के लिए है। यह प्रदेश के 28 जिलों के लिए है। सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को संबंधित जिले का निवासी होना जरूरी है। इसी तरह प्रदेश के किसी भी जिला के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना भी अनिवार्य है।
10 जुलाई से भरे जाएंगे फार्म
होमगार्ड्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। इसके अनुसार 10 अगस्त तक फार्म भरे जाएंगे। त्रुटि सुधार 17 अगस्त तक होगा। परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए 300 और एससी, एसटी के लिए 200 है। ऑनलाइन आवेदन https://firenoc.cg.gov.in से
🔴छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन कल
रायपुर | प्रदेश की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सातवें चरण में दस्तावेजों का सत्यापन 8 जुलाई को होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विधान सभा रोड, सड्डू, रायपुर में बुलाया गया है। इसके संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस से सूचना भेजी गई है। कट ऑफ मार्क्स संचालनालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उक्त चरण में रिक्त पदों के विरूद्ध 3 गुना या सामान प्राप्तांक होने पर उक्त प्राप्तांक धारक सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है।
🔴पुरानी सरकार की घोषणाओं के बाद कॉलेजों का हाल
छत्तीसगढ़ में 43 नए कॉलेजों में शिक्षक नहीं, तय 495 पदों में से एक ही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
🔴कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले 43 नए - कॉलेज खोलने का ऐलान किया। एडमिशन भी - शुरू कर दिया, लेकिन इन कॉलेजों में शिक्षकों - की नियुक्ति ही नहीं की। इन कॉलेज में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 495 पद स्वीकृत हैं। - इसके बावजूद एकमात्र असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई। अब उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के दूसरे कॉलेजों में पदस्थ शिक्षकों से - इन कॉलेजों में पोस्टिंग का आवेदन मंगाया है। - इस सत्र से यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा चुकी है। एडमिशन - की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, लेकिन 43 - कॉलेजों में शिक्षक ही नहीं हैं। चुनाव के दौरान वाहवाही लूटने के लिए कॉलेज खोलने का आह्वान किया गया था। शेष | पेज 13
बिना सर्वे और तैयारी के किया ऐलान
जहां कॉलेज खोले गए थे, वहां बिना किसी सर्वे या तैयारी के कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया। स्कूल के दो-चार कमरों को कॉलेज के लिए दे दिया गया। दूसरे कॉलेज के प्राचार्य को प्रभारी बना दिया गया। बीए, बीएससी, बीकॉम, पीजीडीए जैसे विषय भी खोल दिए, पर कोई सुविधा नहीं दी गई। प्रभारी होने के कारण प्राचार्य महीने में एक-दो बार ही कॉलेज जाते हैं। लैब-लाइब्रेरी भी नहीं है। इन सबका खमियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
प्रोफेसर के 682, असिस्टेंट प्रो. के 2169 पद खाली
प्रदेश में प्रोफेसर के 682 पद स्वीकृत। इनमें से अधिकांश पद खाली हैं। बिलासपुर जिले के 17 कॉलेजों में प्रोफेसर के 48 पद स्वीकृत हैं। सभी पद खाली हैं। इसी तरह प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 5315 पद स्वीकृत हैं। इनमें 3146 कार्यरत हैं और 2169 पद खाली हैं। प्रदेश के 226 यूजी कॉलेजों में 23 रेगुलर प्रिंसिपल हैं। 203 पीजी कॉलेज में 59 नियमित प्रिंसिपल हैं
#cgvyapam
#cg_vyapam_hub
#cgvyapamhub
#chhattisgarh
#cgvyapamjobs
#cgvyapam2024
#cgvyapamnewvacancy
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: