जिला कलक्टर बून्दी गोदारा ने तालेड़ा क्षेत्र में बरधा बांध की सुरक्षा परखी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Автор: dailydarshan bharti news
Загружено: 2025-07-19
Просмотров: 15
बून्दी से फ़रीद खान कि डेलीदर्शन भारती न्यूज़ नेटवर्क पर आजके प्रसारित समाचार ....….
जिला कलक्टर बून्दी अक्षय गोदारा ने तालेड़ा क्षेत्र में बरधा बांध की सुरक्षा परखी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश....
डाबी से नीमच जाने वाले स्टेट हाइवे 115 पर ऐरू नदी पर बनी क्षतिग्रस्त अस्थाई पुलिया का निरीक्षण...
तुरन्त दुरुस्त करने के दिये निर्देश,धनेश्वर में देखी जल निकासी की व्यवस्था.....
बूंदी - जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को तालेड़ा उपखंड क्षेत्र का सघन दौरा कर मानसून के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और राहत कार्यों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने बरधा बांध की सुरक्षा का निरीक्षण किया, धनेश्वर गांव में जल निकासी की व्यवस्था देख पंचायत प्रशासन को नालियों ओर जलभराव वाली जगहों से अतिक्रमण हटाकर जल निकासी की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, डाबी से नीमच जा रहे स्टेट हाइवे 115 पर ऐरू नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सबसे पहले बरधा बांध पहुंचे, जहां उन्होंने बांध की मजबूती और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किए गए इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बांध की सुरक्षा व्यवस्था को हर समय दुरुस्त रखा जाएं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकें, इसके बाद जिला कलक्टर ने धनेश्वर गांव का दौरा किया और वहां जल निकासी की स्थिति का मौका मुआयना किया।
उन्होंने अतिक्रमण के कारण बरसाती पानी की निकासी बाधित होने पर अतिक्रमणों को तत्काल हटाने के सख्त निर्देश दिए, साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में सहायता मंजूर करने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के नियमों के अनुसार प्रस्ताव तैयार करवाए जाएं, दौरे के दौरान जिला कलक्टर ने ऐरू नदी पर बरसात से क्षतिग्रस्त हुए अस्थायी पुल का निरीक्षण किया, उन्होंने पुल की तत्काल मरम्मत कर इसे शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों का आवागमन फिर से सुचारू हो सकें।
उन्होंने निर्देश दिए कि अस्थायी पुल पर बड़े पत्थरों के ब्लॉक लगाए जाएं, जिससे इसकी मजबूती बढ़े, जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार लोगों को फूड पैकेट भी वितरित किए जाएं, इसके बाद जिला कलक्टर ने केशवरायपाटन पंचायत समिति में अधिकारियों से कोटा बैराज से डिस्जार्च किए जा रहे पानी के दृष्टिगत केशवरायपाटन व लाखेरी क्षेत्र में नदी किनारे स्थित गांवों के बारे में जानकारी ली, उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर रपट बनी हुई है, वहां पानी के बहाव के दौरान आमजन को पार नहीं करने दें, कंट्रोल रूम से सतत जुड़ाव रखकर स्थिति की जानकारी लेते रहें, पापड़ी आरओबी पर क्षतिग्रस्त स्थान का शीघ्र डामरीकरण करवाया जावें।
निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी तालेड़ा एचडी सिंह, उपखंड अधिकारी केशवरायपाटन भावना सिंह, डीएसपी तालेड़ा हेमंत गौतम, तहसीलदार तालेड़ा मनीष कुमार मीणा, तहसीलदार केशवरायपाटन सज्जन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
राजस्थान के सभी क्षेत्रों से लगातार बेहतरीन कवरेज सिर्फ़ डीडी न्यूज (डेलीदर्शन भारती ) न्यूज़ नेटवर्क पर देश प्रदेश से समाचार - के लिए दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करे मोबाईल नंबर
–
89499 90401..
81073 76182..
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: