हीरो मोटरसाइकिल बनी चोरों की पहली पसंद, शामगढ़ पुलिस की सूझबूझ से 15 चोरी की बाइक जब्त
Автор: Yashasvi Duniya
Загружено: 2025-07-22
Просмотров: 3506
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश — हीरो मोटरसाइकिल बनी चोरों की पहली पसंद, शामगढ़ पुलिस की सूझबूझ से 15 चोरी की बाइक जब्त
शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)।
शामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को धरदबोचा है और उनके कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की 15 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। खास बात यह है कि जब्त की गई 15 बाइकों में से 13 मोटरसाइकिलें 'हीरो' कंपनी की हैं, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या हीरो कंपनी की बाइकें चोरों के लिए सबसे आसान निशाना बनती जा रही हैं?
क्षेत्र में पहले भी हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, और इस बार भी अधिकांश जब्त वाहन इसी श्रेणी के हैं। ऐसे में हीरो मोटरसाइकिल की सुरक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं।
आरोपी राजस्थान के, वारदातें मध्यप्रदेश-राजस्थान में फैलीं
पकड़े गए आरोपियों के नाम एलकार सिंह पिता नेपाल सिंह, राहुल सिंह पिता गुमानसिंह और राहुल सिंह पिता तूफान सिंह हैं। तीनों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है और सभी आरोपी राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी हैं।
पूछताछ में इन युवकों ने कबूल किया कि उन्होंने मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से वाहन चोरी की घटनाएं अंजाम दी हैं। इनके द्वारा चोरी की गई बाइकें शामगढ़, गरोठ, बासौदा, भानपुरा, सुवासरा, चोमेला, खानपुरा, भवानी मंडी, डग और आलोट जैसे स्थानों से ली गई थीं।
पुलिस टीम की मुस्तैदी से मिली सफलता
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने किया। उनके निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें निम्न पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही—
उप निरीक्षक (SI) अविनाश कुमार सोनी
सहायक उप निरीक्षक (ASI) राजेश खांडल
प्रधान आरक्षक धनपाल जाट
प्रधान आरक्षक ममशादनूर
आरक्षक इरफान, विशाल सिंह, मनीष, मोकम सिंह और सुल्तान
इन सभी ने सतर्कता और सूझबूझ के साथ जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। बाइक चोर गिरोह की यह गिरफ्तारी स्थानीय जनता के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी बाइकें हाल ही में चोरी हुई थीं।
तकनीकी जांच और हीरो बाइक की सुरक्षा पर सवाल
जप्त की गई मोटरसाइकिलों में 13 हीरो कंपनी की होना इस ओर संकेत करता है कि या तो इन बाइकों की लॉकिंग प्रणाली कमजोर है या फिर चोरों के पास इन्हें अनलॉक करने की कोई विशेष तकनीक है। पुलिस अब इस पहलू की भी गहन तकनीकी जांच कराने की तैयारी में है।
जनता से अपील
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: