सदर बाजार में भरा गटर का गंदा पानी, त्योहारी सीजन में व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
Автор: News4city
Загружено: 2025-10-04
Просмотров: 222
#sadarbazar #news4city #latestnews #delhigovernment #traders #bjp #aap #diwali #mcd #delhipolice ##delhitourism
दिल्ली के सदर बाजार का नजारा दिखाएंगे और बताएंगे कि यहां के व्यापारी त्योहारी सीजन में भी दुकान क्यों नहीं खोल पा रहे हैं
जी हां आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं यहां की गलियों दुकानों के आगे किस प्रकार सीवरों का गंदा बदबूदार पानी भरा हुआ है ऐसे में यहां कोई व्यापारी कैसे कारोबार करेगा प्रशासन मौन है व्यापारी की सुनता कौन है सदर बाजार में जाम की समस्या भी गंभीर बनी रहती है सदर बाजार के वरिष्ठ व्यापारी सरदार परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सदर बाजार की तेलीवाड़ा, महावीर बाजार, रूई वाली गली में भी सीवर लाइन का गंदा पानी गलियों में बहने से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है अखाड़े के सामने एक गली है जो इस मार्केट को जाती है वहां पूरा घुटने से ऊपर ऊपर तक पानी भरा हुआ है लोगों को बहादुरगढ़ रोड से घूम कर अपनी दुकानों के अंदर। जाना पड़ रहा है कल शाम से ही यहां पर बड़ी बुरी हालत है। इतना बदबूदार पानी है की दुकानों पर बैठना भी बड़ा, मुश्किल हो रहा है
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: