shyam baba vlog ll delhi to khatu shyam ll MM Rathor
Автор: MM Rathor
Загружено: 2024-01-02
Просмотров: 149
बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है. यह पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे. ऐसी कथा है कि खाटू श्याम(बर्बरीक) की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया.श्री खाटू श्याम जी भारत देश के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक प्रसिद्ध गांव है, जहाँ पर बाबा श्याम का विश्व विख्यात मंदिर है। यह मंदिर 1027 ई॰ में रूपसिंह चौहान और नर्मदा कँवर द्वारा बनाया गया। इस मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के तीनों पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र बर्बरीक के सिर की पूजा होती है। जबकि बर्बरीक के शरीर की पूजा हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव स्याहड़वा में होती है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: