माँ/माता आशापुरी मंदिर गर्भ जून गुफा | Mata Ashapuri Mandir | Chadiyar | Gufa @Himachal Wala
Автор: Simple Rasoi & Vyas Creation
Загружено: 2022-02-09
Просмотров: 15479
माँ/माता आशापुरी मंदिर गर्भ जून गुफा | Mata Ashapuri Mandir | Chadiyar | Gufa @Himachal Wala
भारत के हिमाचल में ऐसे बहुत से स्थल हैं जिनका अपना एक अलग ही महत्व है और इन स्थानों को श्रद्धा और विश्वास की दृष्टि से देखा जाता है. वैसे भी भारत के हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहाँ कई देवी -देवताओं का वास है. यहाँ के हर गाँव और हर शहर में एक मंदिर होता ही है. हिमाचल में ऐसा कोई त्यौहार नहीं जो देवी – देवताओं को पूजे बिना मनाया जाता हो.
माँ आशापुरी मंदिर हिमाचल प्रदेश
माँ आशापुरी मंदिर हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. कांगड़ा जिले के पंचरुखी के पास चंगर की वादियों में पवित्र चोटी पर माँ आशापुरी सभी भक्तों की मनोकामनाओं को पूरी करती है. अपनी बेजोड़ वास्तुशिल्प के लिए चर्चित इस मंदिर में श्रधालुओं का यहाँ आना और मन्नत मांगने की परंपरा आज भी चालू है. माँ आशापुरी मंदिर पुरातत्त्व विभाग की देखरेख में है. पहले मंदिर के आस पास बहुत कम आबादी थी लेकिन अब मंदिर के दोनों ओर काफी संख्या में नगरी बस गई है.
ये कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. आशापुरी मंदिर उन मंदिरों की लिस्ट में आता है जो पांडवों द्वारा बनाए गए थे. जब पांडव अज्ञातवास ( वनवास ) के समय हिमाचल प्रदेश में आये थे. यदि कोई भी माँ आशापुरी मंदिर जाए तो वह अपने घर वापस नहीं आना चाहेगा, क्योंकि यह पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. यहाँ आपको ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. यहाँ आने पर स्वर्ग का अनुभव होता है.
माँ आशापुरी मंदिर का इतिहास
माँ आशापुरी का ये मंदिर ऐतिहासिक नागवन के सबसे ऊंचे धौलाधार शृंखला के शिखर पर विराजमान है. ये मंदिर शक्तिपीठ उपमंडल की धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर है. माँ आशापुरी मंदिर में विराजमान माँ वैष्णों का रूप माना जाता है. माँ आशापुरी का मंदिर पंचरुखी से लगभग 15 km की दुरी पर एक पहाड़ी पर है. ये मंदिर 16वीं सदी का बनाया हुआ है. माँ आशापुरी मंदिर को कटोच वंशज के सुप्रसिद्ध राजा मान सिंह द्वारा बनवाया गया था. ये मंदिर शिखर शैली का नमूना है.
भारत में माँ आशापुरी मंदिर कहाँ – कहाँ स्थित हैं ?
Ashapura Temple – Adinath Rd, Bharat Nagar, Ward 11, Maheshwari Nagar, Gandhidham, Gujarat
Maa Ashapura Temple – Bharat Nagar, Maheshwari Nagar, Gandhidham, Gujarat
Ashapuri Mata Mandir – Pimprihat, Maharashtra.
Mata Asha Puri – Maharaj Nagar, Himachal Pradesh
Ashapura Mata Temple – Kesharpura, Rajasthan.
माँ आशापुरी मंदिर कैसे पहुंचे ?
हिमाचल की कांगड़ा घाटी के मुख्यालय धर्मशाला तक आने के लिए दिल्ली, पठानकोट व चंडीगढ़ से सीधी बस सेवा उपलब्ध है. इसके अलावा यह घाटी पठानकोट-जोगेंद्रनगर नैरोगेज रेलमार्ग से भी जुड़ी हुई है. इस छोटी ट्रेन का भी पर्यटक आनंद उठा सकते है. यहां का ब्राडगेज रेलमार्ग का नजदीकी स्टेशन पठानकोट है. जबकि हवाई सेवा के लिए धर्मशाला से महज 14 किमी की दूरी पर गगल में एयरपोर्ट स्थित है. यहां से दिल्ली के लिए रोजाना दो हवाई उड़ाने हैं.
Video Info Source:- Self Visit/Google
#mataashapura #ashapuri #ashapurimandir #ashapuratemple #matavaishnodevigufa #palampur #simplerasoiandvyascreation #simplerasoiandvyascreations #chadiyar #मकोल #bhuana #madhuthakur #palampurtoashapuri #howtoreachmataashapuritemple #rajeshkumar #himachalmein
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: