दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर को लेकर विवाद गहरा!बिना किसी वैध अनुमति के शासकीय भूमि पर निर्मित किया गया!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-16
Просмотров: 117
दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर को लेकर विवाद गहरा ,
बिना किसी वैध अनुमति के शासकीय भूमि पर निर्मित किया गया, मंदिर,
इटारसी, रेलवे स्टेशन के सामने स्थित, मंदिर ,
स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और संबंधित विभागों की भूमिका पर भी सवाल खड़े,
हमारे चेनल के मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के संवाददाता मोहन राजपूत ने अपनी रिपोर्टिंग में कागजात और मुख्य न्यूज पेपरों & मीडिया में आई ,न्यूज का विश्लेषण करने के उपरान्त बताता की मध्य प्रदेश राज्य के नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गोटी धर्मशाला की शासकीय भूमि पर बने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर को लेकर विवाद गहरा गया है,
आरोप है कि ,यह मंदिर बिना किसी वैध अनुमति के शासकीय भूमि पर निर्मित किया गया है, इस मामले को लेकर अब स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और संबंधित विभागों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं,
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर संघर्ष समिति, इटारसी के संरक्षक गोपाल सोनी ने मीडिया और हमारे चेनल से चर्चा करते हुए कहा कि यह मंदिर बिना वैधानिक अनुमति के बनाया गया है,
उन्होंने बताया कि नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 के अनुसार नगर सीमा के भीतर निजी या शासकीय स्थायी लीज भूमि पर किसी भी प्रकार के भवन या मंदिर निर्माण के लिए सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है,
गोपाल सोनी ने आरोप लगाया कि जिस भूमि पर यह मंदिर बनाया गया है, वह गोटी धर्मशाला की स्थायी शासकीय भूमि है,इसके बावजूद न तो तथाकथित भू-स्वामी द्वारा कलेक्टर, एसडीएम या नगर पालिका इटारसी से कोई वैध अनुमति ली गई और न ही निर्माण के लिए किसी प्रकार का आवेदन प्रस्तुत किया गया,
उन्होंने आगे हमारे चेनल को यह भी कहा कि नगर पालिका इटारसी द्वारा लिखित रूप में स्पष्ट किया गया है कि दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के निर्माण हेतु उनके पास कोई आवेदन या स्वीकृति दर्ज नहीं है, ऐसे में यह निर्माण पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध और अवैध माना जा रहा है,
मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है, एक ओर धार्मिक आस्था से जुड़ा विषय होने के कारण लोग संवेदनशील नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शासकीय भूमि पर बिना अनुमति निर्माण को लेकर प्रशासनिक नियमों के उल्लंघन का सवाल भी खड़ा हो रहा है,
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या अवैध निर्माण के आरोपों की जांच कर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है या नहीं, #indianrailways #latestnews #breakingnews #srnews24 #srnews24live #railwaycorruption #railwayupdate #railwaynews #railwayemployees #india
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: