बाप रे बाप..मिल गए बेटा बाप। 40 साल पहले गुम हुए Sub Inspector को डीएसपी की रील से मिला परिवार।
Автор: Santosh Patel DSP
Загружено: 2025-08-01
Просмотров: 88312
पिता मर गए थे ये सोचकर मध्यप्रदेश छोड़कर महाराष्ट्र चला गया बेटा लेकिन 40 साल बाद थानेदार पिता मिला तो पता चला कई करोड़ों की जमीन है फोर लेन हाईवे किनारे…पूरन सिंह ठाकुर जी जो कि गोंड आदिवासी हैं और बैतूल के बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ी थे और पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। पत्नी की मृत्यु के बाद मानसिक डिस्ट्रब हुए और नशा करने लगे उसके बाद गायब हुए। उस समय एकलौते बेटे की उम्र २ साल थी जो नानी के यहाँ रहने लगा तो लोगों में बताया कि पिता की मृत्यु हो गई और बेटे राजा ने शादी करके महाराष्ट्र में जॉब करने चला गया।
हमने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया जो बैतूल में राजा तक पहुंचा और आज भोपाल के आसरा वृद्धाश्रम से लेने परिवार बेटा बहू साला आए थे।
इस तस्वीर में जितने हैं सभी की मेहनत की बदौलत आज पिता को पुत्र मिला है।
#betul #गुमसुदा #police #Bhopal
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: