Visioning You | Lyrics by Addhayan | [ Original ]
Автор: Addhayan
Загружено: 2026-01-12
Просмотров: 62
Lyrics and compose - Addhayan
Vocal and music - Suno
Lyrics -
हवाओं से बातें करूं मैं
तेरे बारे में उनसे मैं पूछू
जाकर बताना उसे ही
तेरी ही राह मैं देखूं
तू तितली सी बन के आ जाना
बाघों में खिल के मैं बैठूं
हुस्न तो है जहां में कहीं
हम सिर्फ तुमपे ही मरते रहे
यादें जो साथ बनाई नहीं
वही हम सोच के हस्ते रहे
आसमान की ओर मै देखूं
तू बादल से मुझको ही देखे
सितारों में तुझको ही ढूंढूं
तू चांद से मुझको ही देखे
तू बारिश की बूंदों में आना
लिपट जाऊंगा उन बूंदों में
हुस्न तो है जहां में कहीं
हम सिर्फ तुमपे ही मरते रहे
यादें जो साथ बनाई नहीं
वही हम सोच के हस्ते रहे
किनारे की कसती सी है वो
मै खोया हु बीच लहर में
तू पीछे यूं मुड़ के बुलाना
मै आऊंगा उन लबों पे
दूरियां अंधेरों में सताए
तुम आकर इन्हें समझाओ ना
ना जाओगी छोड़ कर ये रातें
ये बातें इन्हें बताओ ना
हुस्न तो है जहां में कहीं
हम सिर्फ तुमपे ही मरते रहे
यादें जो साथ बनाई नहीं
वही हम सोच के हस्ते रहे
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: