“वाराणसी दालमंडी में 🚜 | 8वां मकान गिराया गया | चार थानों की फोर्स तैनात”
Автор: News india express varanasi
Загружено: 2026-01-11
Просмотров: 50
वाराणसी की ऐतिहासिक दालमंडी गली चौड़ीकरण का काम एक बार फिर तेज़ हो गया है। शनिवार को 8वें मकान पर बुलडोजर चलाया गया। चार थानों की पुलिस, PAC और RRF की भारी तैनाती के बीच यह कार्रवाई की गई। पूरे इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के बाद इस प्रोजेक्ट को मिशन मोड में लिया गया है। नवंबर 2025 में पहले ही 6 मकान गिराए जा चुके थे, लेकिन SIR स्कीम के चलते काम कुछ समय के लिए रुका था, जिसे अब फिर शुरू कर दिया गया है।
आज दालमंडी स्थित मकान संख्या CK 43/113 को ध्वस्त किया जा रहा है। यह तीन मंजिला भवन है, जिसके दो फ्लोर पहले ही गिराए जा चुके हैं। मौके पर ACP दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान खुद मोर्चा संभाले हुए हैं।
दालमंडी गली को मॉडल रोड बनाया जाएगा। यह सड़क 60 फीट चौड़ी होगी जिसमें 30 फीट सड़क और दोनों ओर 15-15 फीट फुटपाथ होंगे। सभी बिजली, सीवर और पानी की लाइनें अंडरग्राउंड होंगी। इस प्रोजेक्ट पर 215.88 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
यह विकास है या व्यापारियों पर संकट? अपनी राय कमेंट में जरूर दें।
📺 News India Express Varanasi के साथ बने रहिए हर बड़ी खबर के लिए।
#DalMandi #VaranasiNews #DalMandiBulldozer
#YogiAdityanath #KashiDevelopment #BreakingNews
#UPNews #BulldozerAction #DalMandiRoad
#SmartCityVaranasi #NewsIndiaExpress
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: