Surah Yaseen कारोबार में बरकत कि दुआ Episode 091 यासीन शरीफ रिज़्क में बरकत कि दुआ
Автор: Best Quran Tv
Загружено: 2025-12-11
Просмотров: 282
Surah Yaseen कुरआन शरीफ की बहुत ही मुबारक और फ़ज़ीलत वाली सूरह है इसे कुरआन का दिल भी कहा जाता है इस सूरह की तिलावत पढ़ना या सुनना इंसान के दिल को सुकून देती है और उसकी परेशानियों को हल्का कर देती है
जब कोई व्यक्ति पूरी ध्यान से Surah Yaseen सुनता है तो उसके दिल में एक अजीब सा सुकून उतरता है ऐसा लगता है जैसे अल्लाह तआला उसकी तकलीफ़ों को दूर कर रहा हो और उसके लिए आसानी के दरवाज़े खोल रहा हो यही वजह है कि आजकल यूट्यूब पर Surah Yaseen की तिलावत की वीडियो बहुत वायरल हो रही हैं लोग इसे रोज़ सुनकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं ताकि उन्हें बरकत राहत और सकून मिले
Surah Yaseen की आवाज़ उसकी तिलावत का अंदाज़ और अल्लाह के कलाम का असर ये तीनों मिलकर हर सुनने वाले के दिल पर गहरा असर छोड़ते हैं अल्लाह के कलाम में इतनी ताकत है कि वो खुद दिलों तक पहुंच जाता है
सूरत का नाम तो Yaseen है मगर पूरी सूरत का संदेश यह है
1. कुरआन अल्लाह की सच्ची किताब है
2. हज़रत मुहम्मद सच्चे रसूल हैं
3. इंसान को ईमान अच्छाई और तौबा की तरफ बुलाया गया है
4. क़ियामत और आख़िरत की हकीकत बताई गई है
5. नेकी करने वालों का इनाम और बुराई करने वालों की सज़ा का बयान है
6. अल्लाह की कुदरत के निशान दिन रात सूरज चाँद ज़मीन पानी खेती सब का ज़िक्र है
#surahyaseen
#surahyaseentilawat
#surahyaseenfull
#surahyaseenbeautifulvoice
#यासीनशरीफ
#सूरहयासीनकापाठ
#सूरहयासीनसुबह
#सूरहयासीनकीतिलावत
#सबसेवायरलसूरहयासीन
#सूरहयासीननई2025
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: