नांदेड़ में ‘हरित क्रांति–हरित कुंभ’ मातृशक्ति कार्यक्रम की शुरुआत | 2027 नासिक कुंभ की बड़ी तैयारी
Автор: Lok Sansad News
Загружено: 2025-12-22
Просмотров: 75
आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को
महाराष्ट्र के जिला नांदेड़ में
‘हरित क्रांति – हरित कुंभ’ नामक
मातृशक्ति कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता
श्री विनोद जी ने की।
कार्यक्रम के दौरान
श्रीमती माला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
आने वाले 2027 के नासिक कुंभ को
हरित क्रांति की सोच के अनुरूप
आयोजित करने का विचार रखा गया है।
उन्होंने कहा कि
“एक थेला, एक ग्लास” जैसी पहल के माध्यम से
प्लास्टिक मुक्त और पर्यावरण-संरक्षण को
बढ़ावा देने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि
इस प्रस्ताव को लागू करने से पहले
सभी की सहमति और स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा,
उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
यह कार्यक्रम
पर्यावरण संरक्षण,
जनभागीदारी
और मातृशक्ति की अहम भूमिका को
मजबूती से सामने रखता है।
#हरितक्रांति, #हरितकुंभ, #नांदेड़, #मातृशक्ति, #GreenKumbh, #NashikKumbh2027, #EnvironmentProtection, #PlasticFreeIndia, #GreenIndia, #maharashtranewsmarathi
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: