रात में गूंजे गोलियों की आवाज़े | गोरखपुर में पुलिस और को गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़
Автор: Gorakhpur First
Загружено: 2025-11-05
Просмотров: 58
रात में गूंजे गोलियों की आवाज़े | गोरखपुर में पुलिस और को गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़
🚨 गोरखपुर से बड़ी खबर!
खोराबार क्षेत्र में पुलिस और गो-तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश पप्पू शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है और गो-तस्करी के कई मामलों में वांछित था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने रुकने के संकेत पर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। मौके से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
खोराबार थानाध्यक्ष इत्यानन्द पांडेय ने बताया कि आरोपी काफी समय से गो-तस्करी और अवैध पशु परिवहन में सक्रिय था। अब उसके नेटवर्क और साथियों की तलाश जारी है।
📍देखिए पूरी रिपोर्ट — केवल गोरखपुर फर्स्ट पर।
#GorakhpurFirst #GorakhpurNews #Encounter #PoliceAction #CowSmuggling #BreakingNews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: