चमत्कारिक धूना स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज | श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज | सिद्धदाता आश्रम
Автор: Shri Sidhdata Ashram
Загружено: 2025-12-25
Просмотров: 943
अरावली की शांत घाटियों में बसी श्री सिद्धदाता आश्रम की पवित्र भूमि पर स्थित एक अद्भुत ऋषियों की तपोस्थली जहां सदियों की साधना और ऊर्जा आज भी जीवंत है। यही है प्राचीन धूना। इस धुने की कहानी जितनी रहस्यमयी है उतनी ही दिव्यता से भी भरी हुई है। चलिए बताते हैं आखिरकार यह धूना प्रकट कैसे हुआ।
कहते हैं श्री गुरु महाराज को एक रात पहले एक अद्भुत स्वप्न हुआ। स्वप्न में दिव्य शक्तियों ने श्री गुरु महाराज को संकेत दिया। यही वो स्थान है जहां पूर्व जन्म में तपस्या की थी। मानो स्वयं दिव्य शक्तियों ने इस धूने को प्रकट किया हो। स्वप्न के आदेश पर जब जमीन की खुदाई कर लाई गई तो ठीक वही स्थान प्रकट हुआ जो स्वप्न में दर्शाया गया था। इसी दिव्य संकेत के बाद धूने का पुनर्निर्माण कराया गया। लेकिन इसकी ऊर्जा, इसका तेज आज भी उतना ही जीवंत है। जैसे सदियों पहले तपस्या के समय रहा होगा। यही कारण है श्री गुरु महाराज जी निरंतर हर दिन धूना जी पर यज्ञ करते थे। पूजा अर्चना के बाद वहीं बैठकर श्री गुरु महाराज जी भक्तों की समस्याएं सुनते थे। कोई शुल्क नहीं, कोई अपेक्षा नहीं। बस समाधान, शांति और करुणा का अनंत प्रभाव। आज भी उसी परंपरा को अखंड रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। वर्तमान पीठाधीश्वर इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज निरंतर हर दिन धूना पर हवन करते हैं। वे केवल इस शक्ति पुंज के संरक्षक ही नहीं बल्कि हजारों भक्तों के जीवन में आशा, आस्था और कृपा की एक उजली किरण है। धूना की अग्नि और उनकी कृपा भक्तों की बाधाओं को दूर करने के लिए आज भी निरंतर प्रभावित होती है। क्योंकि यह स्थान धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थ प्रदान करने वाला पवित्र धाम है।
#swamisudarshanacharya #shrisidhdataashram #shrilakshminarayandivyadham
#shrisidhdataashram #reels #trending #swamiji #guruji #swamipurushottamacharyajimaharaj #newreel #viral #instagood #instalike #viralvideos #insta #laxminarayantemple #jeeyarswamy #fyp #explorereels #relatable #blessings #bhajan
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: