EP 1935: लो जी Viscera Sample और रिपोर्ट भी बदल दी गई, तो क्या DNA Report के साथ भी खेल हो रहा है?
Автор: Crime Tak
Загружено: Apr 15, 2025
Просмотров: 198,282 views
मऊ जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने न्यायालय के आदेश के मृतिका के शव को कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर बयान जारी कर बताया कि.. थाना घोसी के ग्राम मधापुर सहसपुर छावनी निवासिनी के प्रार्थना पत्र पर माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में दिनांक 11 फरवरी 2025 को मुकदमा अपराध संख्या 76 / 2025 धारा 74 ,64 (1) ,103 , 351(3) बीएनएस और 67 आईटी एक्ट अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसमें वादिनी के द्वारा अपने साथ बलात्कार करने तथा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने और अपनी बहन नाजिया खातून की दिनांक 30 नवंबर 2024 को हत्या करके शव को कब्रिस्तान दफनाए जाने संबंधी आप अंकित किए गए थे । जिसमें मोहम्मद अयूब व तीन अन्य निवासी पट्टी मोहम्मदपुर कादीपुर थाना घोसी को नामजद आरोपी बनाया गया था जिसमें अभियुक्त मोहम्मद अयूब वादिनी का जीजा है और मृदाका नाजिया खातून का पति है जिसको 16 फरवरी 2025 को जेल भेजा जा चुका है । इसके बाद वादिनी के द्वारा एक प्रार्थना पत्र माननीय न्यायालय में दिया था जिसमें उन्होंने माननीय न्यायालय से अपनी बहन नाजिया खातून केशव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराई जाने हेतु प्रार्थना किया था । इसी प्रार्थना पत्र पर माननीय न्यायालय द्वारा
• Medal की भूखी UP Police के 19 जवान हो... -
थाना घोसी को आदेशित किया गया था की नाजिया खातून का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जाए इसी आदेश के क्रम में 13 फरवरी को मृतिका नाजिया खातून जो मोहम्मद अयूब की पत्नी है के शव को उनके परिजनों और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के पश्चात और उसमें आए तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-------------------------------------
About the Channel:
आज वक़्त के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आने वाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आएगा कोई नहीं जानता। हां....अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। इसमें CRIME TAK आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बर CRIME TAK पर
CRIME TAK is here to help and assist you in this regard, by making you aware of all crime related incidents/stories, so that you can be safe.
---------
Follow us on:
Website : https://www.crimetak.in
Crimetak android app :https://play.google.com/store/apps/de...
FB: / crimetakofficial
Twitter: / crimetakbrand

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: