“खाली घर, सूनी गलियाँ – पलायन की मार झेलता मेरा गाँव”॥Palayan ॥Uttarakhand Ka Ek Gaw॥
Автор: The Northern Land
Загружено: 2026-01-02
Просмотров: 818
आज मैंने अपने गाँव की उन गलियों में कदम रखा, जहाँ कभी हँसी-खुशी और रौनक हुआ करती थी।
इस वीडियो में मैंने उन घरों को दिखाया है, जिनके मालिक रोज़गार और बेहतर भविष्य की तलाश में गाँव छोड़कर शहरों में पलायन कर चुके हैं। बंद दरवाज़े, जाले लगे आँगन और सूनी खिड़कियाँ आज गाँव की चुप कहानी बयान करती हैं।
साथ ही मैंने गाँव में रह रही बुजुर्ग महिलाओं से बातचीत की, जिनके बच्चे शहरों में हैं और जो आज भी इस मिट्टी से जुड़े रहकर अकेले जीवन काट रही हैं। उनके शब्दों में दर्द है, यादें हैं और अपने गाँव से बेपनाह मोह है।
यह वीडियो सिर्फ पलायन की कहानी नहीं, बल्कि माँ-बाप का इंतज़ार, खाली होता गाँव और मजबूरी में लिया गया फैसला दिखाता है।
अगर यह वीडियो आपके दिल को छुए, तो इसे आगे साझा करें ताकि पलायन की यह सच्चाई ज़्यादा लोगों तक पहुँच सके।
🙏 वीडियो पसंद आए तो Like करें, Comment में अपनी राय बताएं और Channel को Subscribe जरूर करें।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: